रोहतास: बिहार के रोहतास में चोरों के हौसेल बुलंद (Theft In Rohtas) हैं. लोगों में चोरों का आंतक इस कदर घर कर गया है कि रात में वो ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. अब तो मंदिर में भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं. करगहर थाना क्षेत्र के सेमरी में अज्ञात बदमाशों ने एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने सोमवार की रात घटना को अंजाम देते वक्त भगवान की प्रतिमा भी तोड़ दिया है. वहीं, मंदिर में चोरी की घटना और मूर्ति के हाथ तोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी : 50 लाख की राम जानकी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी
मंदिर में चोरी : घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही करगहर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाना चाही, लेकिन इस घटना के बाद लोगों में काफी नाराजगी है. पुलिस लोगों को काफी देर तक समझाती रही लेकिन ग्रामीण शांत नहीं हो रहे थे. स्थानीय लोग चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से मांग कर रहे थे, पुलिस से चोरों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन मिलने के बाद ही लोग शांत हुए.
'रात को कैसे चोरी हुई, ये मुझे पता नहीं है. सुबह में पंडित जी आए तो वहीं देखे की मंदिर में चोरी हुई है. काली मां की मूर्ति तो हैं ही नहीं, प्रतिमा को तोड़ दिया गया है. दो सोने की टिकूली है, दो आंख है. एक चांदी का कड़ा है जो चोरों ने मंदिर से चुरा लिया है.' - शशि, ग्रामीण
चोरों ने मूर्ति तोड़ी : मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जब धार्मिक स्थल पर पूजा करने पुजारी पहुंचे तो मंदिर के दरवाजा का ताला टूटा मिला. भीतर प्रवेश करने पर मंदिर की दुर्दशा देख उन्होने ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद आस-पड़ोस के लोग वहां जुटने लगे. जांच के दौरान प्रतिमा के आभूषण भी गायब मिले और भगवान की मूर्ति भी तोड़ दिया गया था. मन्दिर में स्थापित प्रतिमा के अपमान को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐहतियातन घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है.