रोहतास: बिहार के रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र के खुरमाबाद दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी की वारदात (Theft in South Bihar Gramin Bank) हुई है. चोरों ने बैंक में घुसने के लिए खिड़की की ग्रिल को मोड़कर तोड़ा और फिर अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर बैंक से सामान और सीसीटीवी का डीवीआर उड़ाकर ले गए. चोरी की यह घटना देर रात रविवार को अंजाम दिया गया. सोमवार की सुबह जब कमर्चारी बैंक पहुंचे तो वहां चोरी होने का पता चला.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया में चोरी के आरोपी की हाथ-पैर बांधकर पिटाई, बोला युवक- 'पहली बार हुई गलती'
खिड़की की ग्रिल मोड़कर तोड़ा: जानकारी के मुताबिक खुरमाबाद के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी हुई है. जब कर्मचारी सुबह बैंक पहुंचे तो देखा अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. जांच करने पर पाया कि खिड़की की ग्रिल भी क्षतिग्रस्त है. चोरों ने लोहे के ग्रिल को मोड़कर तोड़ दिया था. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस और बैंक के अधिकारियों को दी गई. मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारी बैंक से गायब सामान की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं. रुपये चोरी की सूचना नहीं है.
CCTV और डीवीआर गायब: बैंक के क्षत्रिय अधिकारी रवि भूषण वर्मा ने बताया कि बैंक से कैश की चोरी नहीं हुई है. लेकिन सीसीटीवी का डीवीआर और कुछ सामान गायब हुए हैं. जिसकी जांच की जा रही है. मामले पर रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात की सूचना मिली है. मौके पर एसडीपीओ को भेजा गया था. मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जाएगी. पूरे मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि क्या चोरी हुई और किसने की है.
"बैंक से कैश की चोरी नहीं हुई है. लेकिन सीसीटीवी का डीवीआर और कुछ सामान गायब हुए हैं. जिसकी जांच की जा रही है. मामले की शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है" -रवि भूषण वर्मा, क्षेत्रिय अधिकारी, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक