रोहतास: जिले के सूर्यपुरा के राज राजेश्वरी मॉडल हाई स्कूल के क्वारंटीन सेंटर पर रह रहे सैकड़ो लोगों ने शनिवार की रात जमकर हंगामा किया. इस दौरान क्वारंटीन सेंटर की कुव्यवस्था को लेकर प्रवासियों ने नाराजगी जाहिर की. कोरोना वायरस को देखते हुए बिहार सरकार ने बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए प्रखंड स्तर पर सेंटर की व्यवस्था की है. जहां उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है.
खाने की क्वालिटी को लेकर हंगामा
सरकार की ओर से सेंटरों पर व्यवस्था की बात कही जा रही है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. शनिवार की रात प्रवासी मजदूरों ने बासी चावल देने को लेकर जमकर बवाल किया. मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों को बासी चावल खाने में मिला जो बिल्कुल ही खराब था. जिसमें से बदबू आ रही थी वह चावल हम लोगों को खाने में दिया गया. जिसे जानवर भी नहीं खा पाएंगे. मजदूरों का कहना था कि उनको सेनिटाइजर और मास्क भी नहीं दिया गया है. यहां तक उन्हें पानी भी बाहर से भरकर पीना पड़ता है. इस सभी बातों को लेकर प्रवासी मजदूरों में काफी गुस्सा है. क्वारंटीन सेंटर पर शनिवार की रात वहां मौजूद खाने की क्वालिटी देखकर प्रवासी भड़क गए.
मदद का दिया भरोसा
हंगामें की सूचना पर सूर्यपुरा थानाध्यक्ष मौके पहुंचे तो लोग हाथों में थाली लिए थानाध्यक्ष को बासी चावल दिखाया. नाराज लोगों का अारोप है कि खाने की गुणवत्ता इतनी खराब है कि इसे जानवर भी नहीं खाएंगे. थानाध्यक्ष सुधीर सिंह ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष की पहल पर मजदूरों के लिए फिर से खाना बनाया गया. तब जाकर मजदूर शांत हुए. वहीं, मामले को लेकर सुबह छठ पूजा समिति अध्यक्ष विजय सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सिंह क्वारंटीन सेंटर में रह रहे मजदूरों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया.