रोहतासः बिहार के रोहतास में सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत (Road accident in rohtas) हो गई. घटना जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के एनएच-2 की है. पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार महिला शिक्षिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार शिक्षक भी हादसे में घायल हो गए हैं. बता दें कि इस घटना के बाद शिक्षक समुदाय में काफी मायूसी है. वहीं, मृतक शिक्षिका के परिजनों को जैसे ही खबर मिली परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.
यह भी पढ़ेंः Patna Road Accident: महिला को वाहन ने कुचला, मौत के बाद मुआवजे को लेकर सड़क जाम और आगजनी
मूल्यांकन कार्य से घर लौट रही थीः मिली जानकारी के मुताबिक शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पिकअप की ठोकर से एक महिला शिक्षिका की मौत हो गई. जबकि बाइक सवार एक अन्य शिक्षक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि मृतक शिक्षिका आशा देवी शिवसागर के प्राथमिक विद्यालय डिहरिया में पदस्थापित थी. वहीं, उसी विद्यालय में पदस्थापित मो. इलियास अख्तर घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक शिक्षिका चेनारी के मऊरा गांव की निवासी थी तथा सासाराम से इंटर के परीक्षा के मूल्यांकन कार्य से लौट रही थी.
शिक्षिका की मौत से शोकः शिक्षक तथा शिक्षिका एक ही बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान एक पिकअप की टक्कर से हादसे का शिकार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है तथा आगे की कार्यवाही में जुट गई है. घटना के बारे में परिजन जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूल से लौटने के दौरान पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें शिक्षिका की मौत हो गई. शिक्षक मो. इलियास अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. शिक्षिका आशा देवी की मौत से शोक का माहौल हो गया है.