रोहतास: शुगर के मरीजों के लिए खुशखबरी है. जिले के किसानों ने शुगर के मरीजों लिए शुगर फ्री धान की उपज की है. इस धान के बारे में किसान अभय कुमार ने बताया कि यह धान समान्य धान से थोड़ा महंगा है. लेकिन बाजार में इसकी खूब मांग है.
रोहतास को धान की खेती के लिए जाना जाता है. यहां के किसान कई तरह की धान की खेती करते हैं. बिहार सहित पूरे देश में यहां का धान मशहूर है. इस बार यहां के किसान अभय कुमार ने शुगर फ्री धान की खेती की है. जिससे यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह अन्य धानों से अलग है
किसान अभय ने बताया कि बीज भंडार वालों ने पहली बार शुगर फ्री धान के बारे में बताया. इसके बाद इस धान की खेती की. इस धान का बीज सामान्य धान से थोड़ा महंगा है. लेकिन इसकी बाजार में खूब मांग है. इसे तैयार होने में समय भी कम लगाता है. यह धान जब तैयार हो जाता है तो इसका रंग काला हो जाता है.
किसानों को होता है अच्छा लाभ
इसके साथ अभय ने बताया कि शुगर फ्री धान की खेती करने में लागत बहुत ज्यादा नहीं है. एक बीघा में लगभग 5 हजार रुपये की लागत आती है. बाजार में इसके अच्छे दाम मिल जाते हैं. इसकी उपज करने में अन्य धानों की तरह ही मेहनत लगती है. इसका स्वाद और सुगंध दोनों काफी अच्छा है.