ETV Bharat / state

छठ पूजा को लेकर रोहतास में है खास तैयारी, घाटों पर बनाया गया है आकर्षक गेट - special gate for chhath

रोहतास जिला में छठ पूजा खूब धूमधाम से मनाई जा रही है. यहां स्थित कई छठ घाटों को खूब सजाया गया है. पूरे क्षेत्र में घाटों पर बना गेट आकर्षण का केंद्र बना गया है.

रोहतास
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 10:14 AM IST

रोहतास: पूरे प्रदेश में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रौनक है. जिले में भी छठ पूजा को लेकर खास तैयारी की गयी है. इस बार कई छठ घाटों को सजाया गया है. यहां स्थित छठ घाटों पर गेट बनाया गया है. लोगों को यह गेट आकर्षित कर रहा है.

डेहरी इलाके के थाने चौक पर नेहरू मेमोरियल क्लब छठ घाट पर एक विशाल गेट का निर्माण करवाया है. यहां पिछले 57 सालों से इस तरह के गेट बनाए जा रहे हैं. इस गेट को बनाने में लगभग 5 लाख की लागत आई है.

स्थानीय लोगों का बयान

छठ को लेकर है खास तैयारी
वहीं, बालगोविंद बीघा में भी छठ पूजा को लेकर भी खास तैयारी की गई है. यहां भी छठ व्रतियों के स्वागत के लिए आकर्षक गेट बनाया गया है. इसी गेट से छठ श्रद्धालु सोन नदी स्थित छठ घाटों पर जाते हैं. इस गेट को स्थानीय लोग ही तैयार करते हैं. पूरे क्षेत्र में छठ घाटों पर बना गेट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

रोहतास: पूरे प्रदेश में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रौनक है. जिले में भी छठ पूजा को लेकर खास तैयारी की गयी है. इस बार कई छठ घाटों को सजाया गया है. यहां स्थित छठ घाटों पर गेट बनाया गया है. लोगों को यह गेट आकर्षित कर रहा है.

डेहरी इलाके के थाने चौक पर नेहरू मेमोरियल क्लब छठ घाट पर एक विशाल गेट का निर्माण करवाया है. यहां पिछले 57 सालों से इस तरह के गेट बनाए जा रहे हैं. इस गेट को बनाने में लगभग 5 लाख की लागत आई है.

स्थानीय लोगों का बयान

छठ को लेकर है खास तैयारी
वहीं, बालगोविंद बीघा में भी छठ पूजा को लेकर भी खास तैयारी की गई है. यहां भी छठ व्रतियों के स्वागत के लिए आकर्षक गेट बनाया गया है. इसी गेट से छठ श्रद्धालु सोन नदी स्थित छठ घाटों पर जाते हैं. इस गेट को स्थानीय लोग ही तैयार करते हैं. पूरे क्षेत्र में छठ घाटों पर बना गेट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Intro:desk bihar
report -ravi/ssm
slug-
bh_roh_02_chhth_gate_bh10023

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रोहतास जिला भी सज धज कर तैयार है यहां स्थानीय लोगों के द्वारा छठ व्रतियों के लिए आकर्षक और विशाल छठ गेट बनाए गए हैं जिले के डेहरी में स्थानीय पूजा कमेटी के द्वारा पिछले 57 साल से यह गेट बनाया जा रहा है जो छठ व्रतियों के साथ साथ हैं दूरदराज से आने वाले लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना रहता है





Body:दरअसल डेहरी इलाके के थाने चौक पर नेहरू मेमोरियल क्लब के द्वारा 5 लाख की लागत से विशाल छठ गेट का निर्माण किया गया है बताया जाता है कि पिछले 57 साल से इस तरह के द्वार को बनाया जा रहा है स्थानीय बालगोविंद बीघा में तुरंत द्वार बनता है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है बताते चलें कि सोन नदी पर ज्यादातर श्रद्धालु इसे गेट से होकर गुजरते हैं जिससे वार्ड नंबर 37 के लोग आपसी सहयोग से बनाते हैं

नेहरू मेमोरियल क्लब के लोग कहते हैं पिछले साल से जनता आ रहा है धीरे-धीरे इस छठ गेट की भव्यता बढ़ती जा रही है क्लब के लोगों के द्वारा सोन नदी में नाव के पुल का भी निर्माण किया जाता है इस दौरान स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़कर कार्यों में भागीदारी निभाते हैं टेंट पंडाल लगाई जाती है और जगमग रोशनी से सड़कों सहित नदी तटों को भी सजाया जाता है

बाईट - आलोक कुमार - स्थानीय
बाईट -अशोक कुमार स्थानीय


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.