रोहतास: पूरे प्रदेश में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रौनक है. जिले में भी छठ पूजा को लेकर खास तैयारी की गयी है. इस बार कई छठ घाटों को सजाया गया है. यहां स्थित छठ घाटों पर गेट बनाया गया है. लोगों को यह गेट आकर्षित कर रहा है.
डेहरी इलाके के थाने चौक पर नेहरू मेमोरियल क्लब छठ घाट पर एक विशाल गेट का निर्माण करवाया है. यहां पिछले 57 सालों से इस तरह के गेट बनाए जा रहे हैं. इस गेट को बनाने में लगभग 5 लाख की लागत आई है.
छठ को लेकर है खास तैयारी
वहीं, बालगोविंद बीघा में भी छठ पूजा को लेकर भी खास तैयारी की गई है. यहां भी छठ व्रतियों के स्वागत के लिए आकर्षक गेट बनाया गया है. इसी गेट से छठ श्रद्धालु सोन नदी स्थित छठ घाटों पर जाते हैं. इस गेट को स्थानीय लोग ही तैयार करते हैं. पूरे क्षेत्र में छठ घाटों पर बना गेट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.