रोहतास: बिहार के रोहतास के सोनू कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की (Sonu Kumar of Rohtas cracked UPSC exam) है. इस परीक्षा में उन्हें 533 रैंक का आई है. किसान के बेटे का यूपीएससी क्रैक करने पर परिवार के लोगों में काफी खुशी है. जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के उरदा गांव के रहने वाले अशोक तिवारी के बेटे सोनू कुमार ने बताया कि 2017 में आईआईटी गुवाहाटी से स्नातक करने के बाद उन्होंने सासाराम स्थित अपने घर पर रहकर ही यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू की. यह उनका चौथा प्रयास था. पिछले प्रयास में साक्षात्कार तक जाकर वे लौट आए थे, लेकिन इस बार उन्होंने 533वीं रैंक लाकर अपने इलाके का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज के दिव्यांशु शुक्ला को UPSC में 153वां रैंक, कहा- नौकरी और पढ़ाई में तालमेल बैठाकर कड़ी मेहनत से मिली सफलता
''अगर आप का गोल यूपीएससी क्रैक करने का है तो आपको इसके लिए पूरी तरह से डेडिकेटेड रहना होगा. साथ ही पढ़ाई लगातार करनी होगी. तब जाकर आप सफल हो सकते हैं. डिजिटल मीडिया का जमाना है. खासकर यूट्यूब प्लेटफार्म पर सारी चीजें उपलब्ध है. बस जरूरत है आप कितना उसे अचीव कर पाते हैं, तो सफलता आपके कदमों में है.''- सोनू कुमार, सफल छात्र
''बेटे की प्रतिभा के कारण ही वह मेरा सपना पूरा कर पाए हैं. मैं अफसर बनना देखना चाहती थी, मेरे लाल ने आंचल का फर्ज अदा किया है. मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मेरे जिगर के टुकड़े ने दूध का कर्ज अदा कर दिया है. मुझे अपने बेटे पर गर्व है. हम सभी बेटे की सफलता पर काफी खुश हैं.''- प्रतिमा देवी, सोनू की मां
''बेटे ने यूपीएससी क्रैक किया है एक पिता के लिए इससे बड़ी बात कुछ और नहीं हो सकती है. बेटे ने जब आईआईटी निकाला था, तभी से पूरा यकीन था कि अपने मकसद में सफल होगा और उस दिन जरूर अफसर बनेगा.''- अशोक तिवारी, पिता
बेटे की सफलता से परिजन खुश: सबसे बड़ी बात है कि अपने घर में एक कमरे में रहकर ही सोनू ने यह सफलता पाई है. सोनू बताते हैं कि यूट्यूब, व्हाट्सएप ग्रुप, टि्वटर और अन्य डिजिटल माध्यम से उन्हें बहुत सपोर्ट मिला है. यूट्यूब पर कई तरह की जानकारियां उपलब्ध हैं. यूट्यूब पर देशभर के बड़े-बड़े अनुभवी शिक्षकों के व्याख्यान का उन्हें लाभ मिला है. बता दें कि सोनू मानव शास्त्र विषय से यह परीक्षा उत्तीर्ण की है. तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े सोनू का कहना है कि वह आगे भी और बेहतर करने का प्रयास जारी रखेंगे. सोनू की सफलता से उनकी मां प्रतिमा देवी और पिता अशोक तिवारी काफी खुश हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP