रोहतास : बिहार के रोहतास में एक दामाद ने अपने ही सास की पीट-पीटकर हत्या कर (Son in law killed mother in law in Rohtas) दी. दअरसल जिले के दिनारा में पूर्व के रुपये के विवाद में दामाद ने सास की हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें - Crime in Rohtas : रोहतास में युवक का गला रेता हुआ शव बरामद, खेत में लाश देख महिलाएं हुई बदहवास
बेटे ने दर्ज करायी शिकायत : मृतका की शिनाख्त बघैला थाना अंतर्गत पड़रिया निवासी स्व. रामजीत साह की पत्नी 65 वर्षीय दौलातो कुंवर के रूप में हुई है. जो अपने परिवार के साथ लगभग 5 महीने से दिनारा में किराए के मकान में रहती थी. हत्या के मामले को लेकर मृतका के पुत्र शत्रुधन कुमार उर्फ नेपाली गुप्ता के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
कैसे हुई मौत : पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को देर रात मृतका के दामाद दिनारा थाना क्षेत्र के रेहीं सरना निवासी बाबूलाल गुप्ता पैसे की तगादा करने के लिए घर पर पहुंचा था. उधर मृतक के परिजनों का कहना है कि पैसे की लेनदेन की बात करते समय सास और दामाद के बीच मारपीट भी हुई. इसी दौरान गिरने के बाद सिर में चोट लगी और दौलातो कुंवर की मौत हो गई. आरोपी के द्वारा पैसे के बदले जमीन लिखवाने की बात कही जा रही थी. इसी बीच सास और दामाद के साथ हाथापाई हुई थी.
''शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दामाद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो जायेगा.''- रौशन कुमार, दिनारा थानाध्यक्ष