ETV Bharat / state

नाराज दुकानदार ने सड़क पर फेंक दी सब्जी, बोला- बंगाल में मोदी भाषण देंगे और हमलोग खाए बिना मर जाएं - Vegetables thrown on the road

बिहार में कोरोना को लेकर सख्ती के बीच अब फुटपाथी दुकानदारों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. रोहतास में दुकानें बंद कराने पहुंचे अंचलाधिकारी के सामने ही एक सब्जी दुकानदार ने सारी सब्जियां सड़क पर फेंक दी. देखें पूरी रिपोर्ट

गुस्से में सब्जी दुकानदार
गुस्से में सब्जी दुकानदार
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 9:21 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 11:15 AM IST

रोहतासः 'मोदी भाषण दे रह है बंगाल में. आप गए हैं? हम लोग खाए बिना मुआ जाएं क्या?' यह शब्द रोहतास के एक सब्जी दुकानदार के थे. जो छह बजे दुकान बंद कराने आए प्रशासन की टीम से नाराज था. उसने पांच बजे ही दुकान खोली थी. अब वह इस बात से परेशान था कि एक घंटे में क्या कमा लिया जाएगा. इसी बात से नाराज होते हुए सब्जी दुकानदार ने सड़क पर ही सारी सब्जियां फेंक दी. इतना ही नहीं दुकान बंद कराने से नाराज सब्जी दुकानदार ने पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और अंचलाधिकारी पर जम कर भड़ास भी निकाला.

यह भी पढ़ें- 15 मिनट में बेड, 30 मिनट में रेमडेसिविर इंजेक्‍शन, ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं सोनू सूद

शाम 5 बजे ही लगायी थी दुकान
दरअसल, पूरा मामला सासाराम के नगर थाना के बेदा नहर के पास का है. जहां शाम 6 बजे दुकान बंद करने के आदेश का पालन कराने अंचलाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे हुए थे. इस बीच सड़क किनारे दुकान लगाकर सब्जी बेचने वाला एक दुकानदार भड़क गया. वह चीखने चिल्लाने लगा.सब्जी दुकानदार गुस्से में कहने लगा कि अधिकारियों की सैलरी में कमी नहीं हो रही है. लेकिन हम लोगों को कमाने नहीं दिया जा रहा है. गुस्से में उसने सभी सब्जियां बीच सड़क पर फेंक दी. सब्जी दुकानदार के इस गुस्से को देख कर अधिकारी भी सहम गए और वहां से निकलना ही मुनासिब समझा.

आक्रोशित सब्जी दुकानदार
आक्रोशित सब्जी दुकानदार

''हमलोग रोज 200 रुपया कमा रहे है और खा रहे है. शाम में पांच बजे सब्जी की दुकान लगाते हैं ऐसे में छह बजे बंद कर देंगे तो खाने के लिए कहां से आएगा." - सब्जी विक्रेता

सब्जी पर गाड़ी चढ़ा निकल गए अधिकारी
सीओ राकेश कुमार ने बताया कि कोराना गाइड लाइन के तहत शाम छह बजे के बाद ही दुकान बंद करना है. इसी क्रम में जब सब्जी बेचने वालों से दुकान बंद करने को कहा गया तो हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

सब्जी विक्रेता ने सड़क पर सारी सब्जी फेंक दी
सब्जी विक्रेता ने सड़क पर सारी सब्जी फेंक दी

क्या है नई गाइडलाइन
रोहतास जिला में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने ऑड-ईवन के आधार पर दुकानें खोलने का फैसला लिया है. जिले भर के अलग-अलग बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जो दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी, वह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बंद रहेंगी. सभी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा. दुकान पर बिना मास्क के खरीदारी नहीं की जा सकती. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के आगे गोल घेरा बनाना होगा, ताकि नियम का पालन हो सके. नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानें सील की जाएंगी.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में 67 मौत, 11801 नए केस, पटना HC में कोरोना मामले को लेकर होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें- गया में रोजा रखे मुस्लिम युवा कोरोना मरीजों के लिए बने हैं 'मसीहा', घर-घर पहुंचा रहे मुफ्त सिलेंडर

यह भी पढ़ें- बक्सर में हाल-ए-कोविड सेंटर: 20 घंटे तक पड़ी रही संक्रमित की डेड बाॅडी, वहीं होता रहा मरीजों का इलाज

रोहतासः 'मोदी भाषण दे रह है बंगाल में. आप गए हैं? हम लोग खाए बिना मुआ जाएं क्या?' यह शब्द रोहतास के एक सब्जी दुकानदार के थे. जो छह बजे दुकान बंद कराने आए प्रशासन की टीम से नाराज था. उसने पांच बजे ही दुकान खोली थी. अब वह इस बात से परेशान था कि एक घंटे में क्या कमा लिया जाएगा. इसी बात से नाराज होते हुए सब्जी दुकानदार ने सड़क पर ही सारी सब्जियां फेंक दी. इतना ही नहीं दुकान बंद कराने से नाराज सब्जी दुकानदार ने पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और अंचलाधिकारी पर जम कर भड़ास भी निकाला.

यह भी पढ़ें- 15 मिनट में बेड, 30 मिनट में रेमडेसिविर इंजेक्‍शन, ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं सोनू सूद

शाम 5 बजे ही लगायी थी दुकान
दरअसल, पूरा मामला सासाराम के नगर थाना के बेदा नहर के पास का है. जहां शाम 6 बजे दुकान बंद करने के आदेश का पालन कराने अंचलाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे हुए थे. इस बीच सड़क किनारे दुकान लगाकर सब्जी बेचने वाला एक दुकानदार भड़क गया. वह चीखने चिल्लाने लगा.सब्जी दुकानदार गुस्से में कहने लगा कि अधिकारियों की सैलरी में कमी नहीं हो रही है. लेकिन हम लोगों को कमाने नहीं दिया जा रहा है. गुस्से में उसने सभी सब्जियां बीच सड़क पर फेंक दी. सब्जी दुकानदार के इस गुस्से को देख कर अधिकारी भी सहम गए और वहां से निकलना ही मुनासिब समझा.

आक्रोशित सब्जी दुकानदार
आक्रोशित सब्जी दुकानदार

''हमलोग रोज 200 रुपया कमा रहे है और खा रहे है. शाम में पांच बजे सब्जी की दुकान लगाते हैं ऐसे में छह बजे बंद कर देंगे तो खाने के लिए कहां से आएगा." - सब्जी विक्रेता

सब्जी पर गाड़ी चढ़ा निकल गए अधिकारी
सीओ राकेश कुमार ने बताया कि कोराना गाइड लाइन के तहत शाम छह बजे के बाद ही दुकान बंद करना है. इसी क्रम में जब सब्जी बेचने वालों से दुकान बंद करने को कहा गया तो हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

सब्जी विक्रेता ने सड़क पर सारी सब्जी फेंक दी
सब्जी विक्रेता ने सड़क पर सारी सब्जी फेंक दी

क्या है नई गाइडलाइन
रोहतास जिला में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने ऑड-ईवन के आधार पर दुकानें खोलने का फैसला लिया है. जिले भर के अलग-अलग बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जो दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी, वह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बंद रहेंगी. सभी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा. दुकान पर बिना मास्क के खरीदारी नहीं की जा सकती. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के आगे गोल घेरा बनाना होगा, ताकि नियम का पालन हो सके. नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानें सील की जाएंगी.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में 67 मौत, 11801 नए केस, पटना HC में कोरोना मामले को लेकर होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें- गया में रोजा रखे मुस्लिम युवा कोरोना मरीजों के लिए बने हैं 'मसीहा', घर-घर पहुंचा रहे मुफ्त सिलेंडर

यह भी पढ़ें- बक्सर में हाल-ए-कोविड सेंटर: 20 घंटे तक पड़ी रही संक्रमित की डेड बाॅडी, वहीं होता रहा मरीजों का इलाज

Last Updated : Apr 27, 2021, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.