ETV Bharat / state

Train Accident In Rohtas: रोहतास में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, अप-डाउन लाइन पर परिचालन बाधित

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 10:01 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 10:27 AM IST

रोहतास में मालगाड़ी के 13 डिब्बे रेलवे लाइन से उतर गए. जिससे वहां हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द रेलवे लाइन पर सुचारू रुप से चलाने के लिए लगे हुए हैं. हादसा तेंदुआ दुसाधि गांव के पास हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
रोहतास में मालगाड़ी के 13 डब्बे पटरी से उतरे

रोहतास: बिहार के रोहतास में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. गया-डीडीयू रेलखंड के पहलेजा और करबंदिया रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ. इससे कई ट्रेनों के आवागमन भी रोक दिए गए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार यह हादसा तेंदुआ दुसाधि गांव के पास हुआ है. बताया जाता है कि माल ढुलाई वाला डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अप और डाउन लाइन पूरी तरह से बाधित हो गया है. कई मालगाड़ी के डिब्बे बिखरकर पास के गेहूं के खेत में चले गए.

ये भी पढ़ें: VIDEO: गया पटना रेलखंड पर ट्रेन और ट्रैक्टर में टक्कर, मेमू पैसेंजर के कुछ चक्के पटरी से उतरे

रोहतास में गिरे मालगाड़ी के कई डिब्बे: स्थानीय लोगों में गांव के पास मालगाड़ी के पटरी से उतरने से अफरा-तफरी का माहौल है. बताया जाता है कि मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर और चलने वाली कई रेलगाड़ियों के परिचालन को ठप कर दिया है. अधिकारियों के मुताबिक कई डिब्बों के कल-पूर्जे भी खुलकर इधर उधर बिखरे हैं. वहीं कई डिब्बों के परखच्चे उड़ गए. जबकि रेलवे अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि मालगाड़ी के सभी डिब्बे खाली थे.

शाम तक परिचालन होगा शुरू: इधर, गया-डीडीयू रेलखंड के रोहतास घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि आज शाम तक मालगाड़ी के डिब्बों को उठा लिया जाएगा और साथ ही शाम से सभी गाड़ियों का अप और डाउन लाइन पर परिचालन शुरू हो जाएगा.

"मालगाड़ी के 13 डिब्बे डिरेल हुए थे. 4 क्षतिग्रस्त हुए हैं. जो ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए हैं वे सारे डिब्बे ट्रैक से बाहर आ गए थे. अप लाइन करीब दो बजे तक शुरू कर ली जाएगी, वहीं डाउन लाइन में डैमेज ज्यादा है. रेलवे ट्रैक भी टूट गया है. इसलिए रात आठ बजे तक ठीक करने में समय लगेगा". - पवन कुमार, चीफ जनरल मैनेजर, डीडीयू रेलखंड

रोहतास में मालगाड़ी के 13 डब्बे पटरी से उतरे

रोहतास: बिहार के रोहतास में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. गया-डीडीयू रेलखंड के पहलेजा और करबंदिया रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ. इससे कई ट्रेनों के आवागमन भी रोक दिए गए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार यह हादसा तेंदुआ दुसाधि गांव के पास हुआ है. बताया जाता है कि माल ढुलाई वाला डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अप और डाउन लाइन पूरी तरह से बाधित हो गया है. कई मालगाड़ी के डिब्बे बिखरकर पास के गेहूं के खेत में चले गए.

ये भी पढ़ें: VIDEO: गया पटना रेलखंड पर ट्रेन और ट्रैक्टर में टक्कर, मेमू पैसेंजर के कुछ चक्के पटरी से उतरे

रोहतास में गिरे मालगाड़ी के कई डिब्बे: स्थानीय लोगों में गांव के पास मालगाड़ी के पटरी से उतरने से अफरा-तफरी का माहौल है. बताया जाता है कि मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर और चलने वाली कई रेलगाड़ियों के परिचालन को ठप कर दिया है. अधिकारियों के मुताबिक कई डिब्बों के कल-पूर्जे भी खुलकर इधर उधर बिखरे हैं. वहीं कई डिब्बों के परखच्चे उड़ गए. जबकि रेलवे अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि मालगाड़ी के सभी डिब्बे खाली थे.

शाम तक परिचालन होगा शुरू: इधर, गया-डीडीयू रेलखंड के रोहतास घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि आज शाम तक मालगाड़ी के डिब्बों को उठा लिया जाएगा और साथ ही शाम से सभी गाड़ियों का अप और डाउन लाइन पर परिचालन शुरू हो जाएगा.

"मालगाड़ी के 13 डिब्बे डिरेल हुए थे. 4 क्षतिग्रस्त हुए हैं. जो ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए हैं वे सारे डिब्बे ट्रैक से बाहर आ गए थे. अप लाइन करीब दो बजे तक शुरू कर ली जाएगी, वहीं डाउन लाइन में डैमेज ज्यादा है. रेलवे ट्रैक भी टूट गया है. इसलिए रात आठ बजे तक ठीक करने में समय लगेगा". - पवन कुमार, चीफ जनरल मैनेजर, डीडीयू रेलखंड

Last Updated : Feb 23, 2023, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.