ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव का सातवां चरण: SP ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा, बोले- गड़बड़ी फैलाने वाले जाएंगे जेल - Seventh phase polling in Rohtas

रोहतास में पंचायत चुनाव के सातवें चरण में आज दो प्रखंड में चुनाव हो रहा है. जिसको लेकर एसपी आशीष भारती ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गड़बड़ी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पढ़िये पूरी खबर.

मतदान केंद्र का जायजा लेते एसपी आशीष भारती
मतदान केंद्र का जायजा लेते एसपी आशीष भारती
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 4:45 PM IST

रोहतास: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) चल रहा है. छह चरण के मतदान समाप्त हो गये हैं. सातवें चरण के लिए आज सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं. सातवें चरण में रोहतास जिले के चेनारी (Chenari Block) और शिवसागर प्रखंड (Sivasagar Block) में वोटिंग हो रही है. सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस है. मतदान के बीच एसपी आशीष भारती (SP Ashish Bharti) दल बल के साथ मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:गया: ठंड और घने कोहरे के बीच पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की लंबी कतारें

एसपी आशीष भारती ने बताया कि अब तक दोनों प्रखंडों में चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है. कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. सीधे गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. बूथ के नजदीक बिना किसी कार्य के भटकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

एसपी ने बताया कि पुलिस बल अशांति फैलाने वालों पर कड़ी नजर रख रही है. इसके साथ ही एसपी ने लोगों से अपील किया कि चेनारी में तीन बजे तक ही मतदान होना है. इसलिए मतदाता अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान केन्द्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. बता दें कि दोनों प्रखंडों के 795 पदों के लिये हो रहे पंचायत चुनाव में 3118 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें:वैशाली में वोटिंग के लिए फर्स्ट वोटर्स में दिखा उत्साह, बुजुर्ग मतदाताओं में भी उमंग बरकरार

जिला प्रशासन की ओर से दोनों प्रखंड के पंचायत में 357 बूथ बनाए गए हैं. इसमें शिवसागर प्रखंड में 211 बूथ और चेनारी प्रखंड में कुल 146 बूथ बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दोनों प्रखंड के पंचायतों में संवेदनशील बूथों पर प्रशासन की पैनी नजर है. ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो पाए. इसके लिए डीएम और एसपी ने संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए हैं. दोनों प्रखंड को तीन-तीन जोन और 22 सेक्टरों में बांटकर जोनल और सेक्टर दंडाधिकारी की तैनाती की गई है.

रोहतास: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) चल रहा है. छह चरण के मतदान समाप्त हो गये हैं. सातवें चरण के लिए आज सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं. सातवें चरण में रोहतास जिले के चेनारी (Chenari Block) और शिवसागर प्रखंड (Sivasagar Block) में वोटिंग हो रही है. सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस है. मतदान के बीच एसपी आशीष भारती (SP Ashish Bharti) दल बल के साथ मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:गया: ठंड और घने कोहरे के बीच पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की लंबी कतारें

एसपी आशीष भारती ने बताया कि अब तक दोनों प्रखंडों में चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है. कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. सीधे गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. बूथ के नजदीक बिना किसी कार्य के भटकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

एसपी ने बताया कि पुलिस बल अशांति फैलाने वालों पर कड़ी नजर रख रही है. इसके साथ ही एसपी ने लोगों से अपील किया कि चेनारी में तीन बजे तक ही मतदान होना है. इसलिए मतदाता अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान केन्द्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. बता दें कि दोनों प्रखंडों के 795 पदों के लिये हो रहे पंचायत चुनाव में 3118 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें:वैशाली में वोटिंग के लिए फर्स्ट वोटर्स में दिखा उत्साह, बुजुर्ग मतदाताओं में भी उमंग बरकरार

जिला प्रशासन की ओर से दोनों प्रखंड के पंचायत में 357 बूथ बनाए गए हैं. इसमें शिवसागर प्रखंड में 211 बूथ और चेनारी प्रखंड में कुल 146 बूथ बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दोनों प्रखंड के पंचायतों में संवेदनशील बूथों पर प्रशासन की पैनी नजर है. ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो पाए. इसके लिए डीएम और एसपी ने संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए हैं. दोनों प्रखंड को तीन-तीन जोन और 22 सेक्टरों में बांटकर जोनल और सेक्टर दंडाधिकारी की तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.