ETV Bharat / state

रोहतास: जीविका दीदीयों ने बांटे 7 हजार मास्क, हर दिन 5 हजार बनाने का लक्ष्य - बिक्रमगंज दावथ

कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. इसको लेकर रोहतास के सूर्यपुरा प्रखंड की जीविका दीदी लगातार मास्क तैयार कर वितरण कर रही हैं.

मास्क
मास्क
author img

By

Published : May 29, 2020, 9:06 PM IST

रोहतास: कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थिति में सूर्यपुरा प्रखंड में जीविका दीदीयों द्वारा मास्क निर्माण का कार्य जोरों से किया जा रहा है. वंदना जीविका महिला मास्क उत्पादन सह प्रक्षिक्षण केन्द्र से जुड़ी लगभग 55 दीदीयां मास्क निर्माण का कार्य कर रही हैं. ये अब तक 7 हजार मास्क तैयार कर चुकी हैं.

5 हजार मास्क तैयार करने का लक्ष्य
जीविका दीदीयों का लक्ष्य अब प्रतिदिन 5 हजार मास्क तैयार करने का है. यहां से पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड और विभिन्न कार्यालयों में मास्क की सप्लाई होती है. जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रवीण कुमार के अनुसार, मास्क दो लेयर का तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही इसकी गुणवत्ता का भी काफी ख्याल रखा जा रहा है.

मास्क निर्माण करतीं जीविका दीदी
मास्क निर्माण करतीं जीविका दीदी

स्थानीय मुखिया से नहीं मिला ऑर्डर
वहीं, पंचायत में वितरण के लिए मास्क की डिमांड नहीं आई है, जबकि सरकार के द्वारा निर्णय लिया गया था कि प्रति परिवार 4 मास्क दिया जाएगा. अभी तक स्थानीय प्रखंड के मुखिया द्वारा भी जीविका में मास्क के लिए ऑर्डर नहीं दिया गया है. इस कारण स्थानीय महिलाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.

प्रक्षिक्षण केन्द्र में मास्क निर्माण
प्रक्षिक्षण केन्द्र में मास्क निर्माण

7 हजार मास्क वितरित
जीविका कार्यालय सूर्यपुरा से अब तक बिक्रमगंज दावथ सूर्यपुरा मनरेगा कार्यालय में 1500 सौ मास्क, सूर्यपुरा प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 2 हजार, सासाराम शिक्षा विभाग में पांच सौ और शिवोबहार पंचायत में 100 मास्क दिया गया है. कुल 7 हजार मास्क बांटे गए हैं.

रोहतास: कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थिति में सूर्यपुरा प्रखंड में जीविका दीदीयों द्वारा मास्क निर्माण का कार्य जोरों से किया जा रहा है. वंदना जीविका महिला मास्क उत्पादन सह प्रक्षिक्षण केन्द्र से जुड़ी लगभग 55 दीदीयां मास्क निर्माण का कार्य कर रही हैं. ये अब तक 7 हजार मास्क तैयार कर चुकी हैं.

5 हजार मास्क तैयार करने का लक्ष्य
जीविका दीदीयों का लक्ष्य अब प्रतिदिन 5 हजार मास्क तैयार करने का है. यहां से पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड और विभिन्न कार्यालयों में मास्क की सप्लाई होती है. जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रवीण कुमार के अनुसार, मास्क दो लेयर का तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही इसकी गुणवत्ता का भी काफी ख्याल रखा जा रहा है.

मास्क निर्माण करतीं जीविका दीदी
मास्क निर्माण करतीं जीविका दीदी

स्थानीय मुखिया से नहीं मिला ऑर्डर
वहीं, पंचायत में वितरण के लिए मास्क की डिमांड नहीं आई है, जबकि सरकार के द्वारा निर्णय लिया गया था कि प्रति परिवार 4 मास्क दिया जाएगा. अभी तक स्थानीय प्रखंड के मुखिया द्वारा भी जीविका में मास्क के लिए ऑर्डर नहीं दिया गया है. इस कारण स्थानीय महिलाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.

प्रक्षिक्षण केन्द्र में मास्क निर्माण
प्रक्षिक्षण केन्द्र में मास्क निर्माण

7 हजार मास्क वितरित
जीविका कार्यालय सूर्यपुरा से अब तक बिक्रमगंज दावथ सूर्यपुरा मनरेगा कार्यालय में 1500 सौ मास्क, सूर्यपुरा प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 2 हजार, सासाराम शिक्षा विभाग में पांच सौ और शिवोबहार पंचायत में 100 मास्क दिया गया है. कुल 7 हजार मास्क बांटे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.