ETV Bharat / state

रोहतास: जन शिकायतों के बाद ACTION में SDO, अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

कुछ महीनों से आरटीपीएस काउंटर और अंचल कार्यालय के खिलाफ आम जनता में गुस्सा था. लगातार शिकायतें मिल रही थी. इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ पहुंचे.

अंचल कार्यालय का एसडीओ ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 4:59 PM IST

रोहतास: जिले के आरटीपीएस काउंटर और अंचल कार्यालय की कार्यशैली को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद शुक्रवार को सासाराम सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उनके पहुंचते ही आरटीपीएस कार्यालय में हड़कंप मच गया.

औचक निरीक्षण की खबर लगते ही कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सदर एसडीओ ने काउंटर पर मौजूद लोगों और कर्मचारियों से बात की. उन्होंने कई कागजात भी जब्त किए. साथ ही लाइन में लगे लोगों की परेशानी जानी.

rohtas
आरटीपीएस काउंटर पर लगी भीड़

कुछ दिनों से मिल रही थी शिकायत
बता दें कि कुछ महीनों से आरटीपीएस काउंटर और अंचल कार्यालय के खिलाफ आम जनता में गुस्सा था. लगातार शिकायतें मिल रही थी कि काउंटर कम होने की वजह से लोगों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ता है. वहीं, पैरवी वाले लोगों का जाति निवास और अन्य काम आसानी से हो जाता है. इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ पहुंचे.

यह भी पढ़ें: सवाल पूछने पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बोले- भागो यहां से

निरीक्षण के बाद बोले SDO
सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने कहा कि आरटीपीएस काउंटर की कार्यशैली को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसे लेकर छापेमारी की गई. साथ ही इस बात को भी ध्यान में रखा गया है कि आरटीपीएस काउंटर पर कर्मी कैसे काम कर रहे हैं और जनता की मुसीबतों को कैसे निपटा रहे हैं.

रोहतास: जिले के आरटीपीएस काउंटर और अंचल कार्यालय की कार्यशैली को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद शुक्रवार को सासाराम सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उनके पहुंचते ही आरटीपीएस कार्यालय में हड़कंप मच गया.

औचक निरीक्षण की खबर लगते ही कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सदर एसडीओ ने काउंटर पर मौजूद लोगों और कर्मचारियों से बात की. उन्होंने कई कागजात भी जब्त किए. साथ ही लाइन में लगे लोगों की परेशानी जानी.

rohtas
आरटीपीएस काउंटर पर लगी भीड़

कुछ दिनों से मिल रही थी शिकायत
बता दें कि कुछ महीनों से आरटीपीएस काउंटर और अंचल कार्यालय के खिलाफ आम जनता में गुस्सा था. लगातार शिकायतें मिल रही थी कि काउंटर कम होने की वजह से लोगों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ता है. वहीं, पैरवी वाले लोगों का जाति निवास और अन्य काम आसानी से हो जाता है. इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ पहुंचे.

यह भी पढ़ें: सवाल पूछने पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बोले- भागो यहां से

निरीक्षण के बाद बोले SDO
सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने कहा कि आरटीपीएस काउंटर की कार्यशैली को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसे लेकर छापेमारी की गई. साथ ही इस बात को भी ध्यान में रखा गया है कि आरटीपीएस काउंटर पर कर्मी कैसे काम कर रहे हैं और जनता की मुसीबतों को कैसे निपटा रहे हैं.

Intro:रोहतास। सासाराम प्रखंड के अंचल कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर पर सासाराम सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
Body:गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से लगातार आरटीपीएस काउंटर और अंचल कार्यालय की कार्यशैली को लेकर शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद खुद सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां कार्य करने वाले आरटीपीएस काउंटर पर कर्मियों से बातचीत भी किया साथ ही कई जप्त किया। हम आपको बता दें कि आरटीपीएस काउंटर पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग जाति आय निवास बनवाने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन काउंटर कम होने की वजह से लोगों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ जाता है। ऐसे में कई बार काउंटर के अंदर से ही पैरवी वाले लोगों का जाति निवास बन जाता है। जिससे आम जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा कुछ लोगों ने इसकी शिकायत सासाराम सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता से किया था। जिसके बाद सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने आरटीपीएस काउंटर और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कई कागजात को जप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरटीपीएस काउंटर की कार्यशैली को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसे लेकर आज छापेमारी की गई है साथ ही इस बात को भी ध्यान में रखा गया है कि आरटीपीएस काउंटर पर कर्मी कैसे काम कर रहे हैं और जनता की मुसीबतों को कैसे निपटा रहे हैंConclusion:जाहिर है सदर एसडीएम के औचक निरीक्षण से कुछ देर के लिए आरटीपीएस काउंटर और अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कई कर्मी जो अपने काम से नदारद थे वह भागकर आए और काम पर लग गए हैं। ऐसे में वहां खड़ी जनता को इस बात का उम्मीद है कि अब काम सुचारू ढंग से हो पाएगा।

बाइट। सासाराम सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.