ETV Bharat / state

रोहतास: SDM विजयंत ने बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल का लिया जायजा - कोरोना संक्रमण जांच प्रक्रिया

जिले के एसडीएम विजयंत ने रोहतास के बिक्रमगंज के अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आइसोलेशन सेंटर का मुआयना करने के बाद बताया कि वैसे संक्रमितों को यहां रखा जाएगा, जिन्हें घर पर रहने में असुविधा होगी.

rohtas
rohtas
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 8:17 PM IST

रोहतास: एसडीएम विजयंत ने जिले के बिक्रमगंज में अनुमंडलीय अस्पताल का जायजा लिया. बता दें कि अनुमंडल अस्पताल में विगत 1 सप्ताह से रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के अंतर्गत होने वाले कोरोना संक्रमण जांच प्रक्रिया और अस्पताल में स्थापित किए गए आइसोलेशन सेंटर को समझने की कोशिश की.

अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन द्वारा जांच प्रक्रिया में बरती जा रही लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच कराने के लिए पहुंचे लोगों का आक्रोश देख एसडीएम ने उन्हें जांच टीम का सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सीमित व्यवस्था के साथ कर्मी आपकी सेवा में लगे हुए हैं. सहयोग के अभाव में इनका मनोबल गिर जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश को उन्होंने हिदायत दिया कि विभाग की ओर से उपलब्ध संसाधन के अनुसार लोगों की सेवा नियमित रूप से होनी चाहिए. इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

SDM ने दी जानकारी
एसडीएम ने आइसोलेशन सेंटर का मुआयना करने के बाद बताया कि वैसे संक्रमितों को यहां रखा जाएगा, जिन्हें घर पर रहने में असुविधा होगी. बताते चलें कि रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में विगत 1 सप्ताह से कोरोना जांच प्रारंभ किया गया है. इस प्रक्रिया के अंतर्गत सैंपल लेने के 1 घंटे बाद परिणाम बता दिया जा रहा है. वहीं, जांच प्रक्रिया में लगे एलटी मैनुल हक अंसारी ने बताया कि लगभग 400 लोगों का इस प्रक्रिया के अंतर्गत जांच किया जा चुका है.

रोहतास: एसडीएम विजयंत ने जिले के बिक्रमगंज में अनुमंडलीय अस्पताल का जायजा लिया. बता दें कि अनुमंडल अस्पताल में विगत 1 सप्ताह से रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के अंतर्गत होने वाले कोरोना संक्रमण जांच प्रक्रिया और अस्पताल में स्थापित किए गए आइसोलेशन सेंटर को समझने की कोशिश की.

अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन द्वारा जांच प्रक्रिया में बरती जा रही लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच कराने के लिए पहुंचे लोगों का आक्रोश देख एसडीएम ने उन्हें जांच टीम का सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सीमित व्यवस्था के साथ कर्मी आपकी सेवा में लगे हुए हैं. सहयोग के अभाव में इनका मनोबल गिर जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश को उन्होंने हिदायत दिया कि विभाग की ओर से उपलब्ध संसाधन के अनुसार लोगों की सेवा नियमित रूप से होनी चाहिए. इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

SDM ने दी जानकारी
एसडीएम ने आइसोलेशन सेंटर का मुआयना करने के बाद बताया कि वैसे संक्रमितों को यहां रखा जाएगा, जिन्हें घर पर रहने में असुविधा होगी. बताते चलें कि रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में विगत 1 सप्ताह से कोरोना जांच प्रारंभ किया गया है. इस प्रक्रिया के अंतर्गत सैंपल लेने के 1 घंटे बाद परिणाम बता दिया जा रहा है. वहीं, जांच प्रक्रिया में लगे एलटी मैनुल हक अंसारी ने बताया कि लगभग 400 लोगों का इस प्रक्रिया के अंतर्गत जांच किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.