रोहतास : बिहार के रोहतास में डेहरी के आईएएस एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह इन दोनों लगातार सरकारी कार्यालय तथा अन्य सरकारी विभागों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने प्रखंड के भैसहां पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन, बस्तीपुर एवं उत्क्रमित राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बस्तीपुर का औचक निरीक्षण किया.
पंचायत भवन में दिखी गंदगी : निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में काफी गंदगी मिली. इसे देख एसडीएम बिफर पड़े. उन्होंने संबंधित कर्मियों की जम कर क्लास लगा दी. वहीं रोस्टर तालिका भी अद्यतन नहीं किया गया था. इतना ही नहीं भवन के सामने साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं थी. इसे साफ सुथरा बनाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान शौचालय की स्थिति भी काफी दयनीय पायी गई. निरीक्षण के क्रम में पंचायत भवन में रोस्टर के अनुसार दो कर्मियों को छोड़कर बाकी सभी कर्मी उपस्थित पाए गए.
तीन कर्मियों से शोकॉज : वहीं निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने दो अनुपस्थित कर्मी सुमित्रा कुमारी कचहरी सचिव एवं संगीता कुमारी विकास मित्र से स्पष्टीकरण मांगने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी डेहरी पुरुषोत्तम त्रिवेदी को निदेशित किया. साथ ही पंचायत भवन में गन्दगी होने पर पंचायत सचिव से भी स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है. बता दें कि निरीक्षण के दौरान राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय बस्तीपुर में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए. मौके पर शिक्षकों द्वारा कमरे का अभाव होने के कारण एक ही कक्ष में दो क्लास चलाने की बात कही गयी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बॉउंड्री वाल का निर्माण किये जाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास को पत्राचार करने का उन्होंने निर्देश दिया.
"परिसर में दो भवनों की स्थिति काफी जर्जर पाई गयी है. इस तरह का निरीक्षण अनवरत जारी रहेगा.कर्मियों को ससमय कार्यालय आने का निर्देश दिया."-सूर्य प्रताप सिंह, एसडीएम, डेहरी, रोहतास
ये भी पढ़ें : डेहरी SDM की गाड़ी पर पथराव मामले में एक गिरफ्तार, कई पर FIR