रोहतास: बिहार के रोहतास में कड़ाके (severe cold in rohtas) की ठंड और शीतलहर चल रही है. लोग घरों में दुबके हुए हैं. वहीं असहाय व रोजाना मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर है. ऐसे में डेहरी की एसडीएम चंद्रिमा अत्री खुद इंद्रपुरी इलाके के भुइयां टोला में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.
ये भी पढ़ें : रोहतास में यूरिया खाद की किल्लत: डीएम ने DAO का वेतन रोका, 6 दुकानों का रद्द किया लाइसेंस
नगर परिषद को कंबल बांटने का दिया निर्देश : अनुमंडलाधिकारी चंद्रिमा अत्री ने बताया कि बढ़ती ठंड व शीतलहर को लेकर अनुमंडल प्रशासन की तरफ से स्लम एरिया रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, बस स्टैंड आदि जगहों पर कंबल का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया की अनुमंडल प्रशासन की तरफ से नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट को सभी क्षेत्र में कंबल वितरण के निर्देश दिए गए हैंं ताकि जरूरतमंदों तक उसका लाभ मिल सके.
"बढ़ते शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए डेहरी प्रखंड व शहरी क्षेत्र के कई जगहों को चिह्नित किया गया है. जिसमें जमुहार, दरीहट, चकन्हा तथा शहर के थाने चौक, पड़ाव मैदान, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन तथा नगर परिषद के क्षेत्र सहित कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था और कंबल का वितरण किया जा रहा है ताकि शीतलहर के प्रकोप से बचाव हो सके." -चंद्रिमा अत्री, एसडीएम. रोहतास
प्रशासन करे अलाव जलाने की व्यवस्था : उन्होंने डेहरी सीओ अनामिका कुमारी को भी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि जरूरतमंद व असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड तथा शीतलहर से राहत मिल सके. डेहरी शहर ग्रामीण इलाके में मुख्य चौक-चौराहे सहित भीड़-भाड़ सहित तथा स्लम एरिया में भी अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की गई है.