रोहतासः जिले के डेहरी स्थित महिला कॉलेज डालमियानगर में नए प्राचार्य प्रो डॉक्टर सतीश नारायण लाल ने पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर एनडीए के पूर्व प्रत्याशी व भाजपा नेता जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी व डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद प्रसाद और अन्य लोगों ने अंग वस्त्र और बुके देकर उनका स्वागत किया.
साइंस की पढाई शुरू करना प्राथमिकता
एनडीए के पूर्व प्रत्याशी व भाजपा नेता जितेंद्र कुमार और अन्य लोगों ने नए प्राचार्य से कॉलेज में साइंस की पढाई नही होने से छात्राओं को हो रही परेशानी के बारे में बताया. साथ ही उसके निवारण को लेकर आग्रह किया. प्राचार्य प्रो डॉक्टर सतीश नारायण लाल ने लोगों की मांग पर आश्वासन दिया और कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जल्द से जल्द साइंस की पढाई शुरू करना होगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल
प्राचार्य प्रो डॉक्टर सतीश नारायण लाल ने कहा कि जो भी बच्चियां कॉलेज आ रही हैं उनकी पढ़ाई की समुचित व्यवस्था की जाए. ऑनलाइन क्लासेज हो रही हैं वो समय से हो और कोरोना महामारी के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए. इन सब पर ध्यान दिया जाएगा.
छात्राओं के हितों के लिए काम
सतीश नारायण लाल ने कहा कि पहले कॉलेज में साइंस की पढ़ाई होती थी, लेकिन बाद में वह बंद हो गई. इसे लेकर वे जुड़े लोगों से बात कर रहे हैं. जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा. साथ ही छात्राओं के हितों का ख्याल रखा जाएगा और उसके तहत काम किए जाएंगे.