ETV Bharat / state

सरकारी वाहन की चपेट में आने से 5 साल की बच्ची घायल, घटना के बाद गाड़ी में बैठे BDO साहब हो गए फरार - ETV Bharat News

रोहतास में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Rohtas) के दौरान एक पांच वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गई. जिस वाहन ने बच्ची को धक्का मारा, वह प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) की सरकारी गाड़ी थी. जिसमें पदाधिकारी खुद बैठे थे. पढ़ें पूरी खबर..

BDO के गाड़ी से स्कूल छात्रा घायल
BDO के गाड़ी से स्कूल छात्रा घायल
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 10:28 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 10:42 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में सरकारी वाहन से एक पांच वर्षीय स्कूली छात्रा घायल हो गई. जिसे देख स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और सरकारी वाहन को घेर लिया. घटना दिनारा बाजार रोड स्थित आरके इंटरनेशनल स्कूल के पास की है. गाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी यानि BDO साहब की थी. जिसमें वह खुद बैठे हुए थे. ऐसे में लोग और ज्यादा आक्रोशित हो गए. जिसे देख पदाधिकारी और गाड़ी ड्राइवर मौके से फरार हो गए. इस बीच लोगों ने गाड़ी को घेरकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए.

यह भी पढ़ें: पूर्णिया में बाइक और ऑटो में आमने सामने की टक्कर, दो की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार दिनारा बाजार रोड पर बीडीओ संजय कुमार दास अपनी सरकारी गाड़ी से नटवार की तरफ से प्रखंड कार्यालय जा रहे थे. तभी बैंक ऑफ बड़ौदा के पास गाड़ी की चपेट में बच्ची आ गई. बच्ची दिनारा निवासी अखिलेश सिंह की पांच वर्षीय पुत्री पलक कुमारी है. वह आरके इंटरनेशनल नाम के स्कूल में पढ़ाई करती है. ऐसे में वह स्कूल बस से उतरकर जा रही थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ. हादसे में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने तत्काल पीएचसी लेकर आए. जहां से बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इधर, घटना से स्थानीय लोग काफी गुस्से में थे. लोगों ने बीडीओ की गाड़ी को काफी देर तक घेरकर रखा. लोग पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बाद में मौके पर पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर गाड़ी को अपने कब्जे में लिया. थाने में मामले की शिकायत को लेकर सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज के हनुमान मंदिर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, मौके पर ही ड्राइवर और खलासी की मौत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: बिहार के रोहतास में सरकारी वाहन से एक पांच वर्षीय स्कूली छात्रा घायल हो गई. जिसे देख स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और सरकारी वाहन को घेर लिया. घटना दिनारा बाजार रोड स्थित आरके इंटरनेशनल स्कूल के पास की है. गाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी यानि BDO साहब की थी. जिसमें वह खुद बैठे हुए थे. ऐसे में लोग और ज्यादा आक्रोशित हो गए. जिसे देख पदाधिकारी और गाड़ी ड्राइवर मौके से फरार हो गए. इस बीच लोगों ने गाड़ी को घेरकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए.

यह भी पढ़ें: पूर्णिया में बाइक और ऑटो में आमने सामने की टक्कर, दो की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार दिनारा बाजार रोड पर बीडीओ संजय कुमार दास अपनी सरकारी गाड़ी से नटवार की तरफ से प्रखंड कार्यालय जा रहे थे. तभी बैंक ऑफ बड़ौदा के पास गाड़ी की चपेट में बच्ची आ गई. बच्ची दिनारा निवासी अखिलेश सिंह की पांच वर्षीय पुत्री पलक कुमारी है. वह आरके इंटरनेशनल नाम के स्कूल में पढ़ाई करती है. ऐसे में वह स्कूल बस से उतरकर जा रही थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ. हादसे में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने तत्काल पीएचसी लेकर आए. जहां से बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इधर, घटना से स्थानीय लोग काफी गुस्से में थे. लोगों ने बीडीओ की गाड़ी को काफी देर तक घेरकर रखा. लोग पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बाद में मौके पर पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर गाड़ी को अपने कब्जे में लिया. थाने में मामले की शिकायत को लेकर सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज के हनुमान मंदिर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, मौके पर ही ड्राइवर और खलासी की मौत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 2, 2022, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.