ETV Bharat / state

मृत पशु चिकित्सक के परिजनों को दी गई 12 लाख की आर्थिक मदद, गांव में बनेगा अस्पताल

रोहतास में बीते दिनों एक डॉक्टर के ड्यूटी कर वापस आने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है. वहीं, मृतक के परिजनों की मदद के लिए पशु चिकित्सक बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं.

मृतक के घर पहुंचापशु चिकित्सक संघ
मृतक के घर पहुंचापशु चिकित्सक संघ
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 2:37 PM IST

रोहतास: जिले के शिवसागर में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में एक पशु चिकित्सक की मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक के परिवार से मिलने भारतीय पशु चिकित्सक संघ और राज्य पशु चिकित्सक संघ के महासचिव पहुंचे. इस दौरान बिहार राज्य पशु चिकित्सक संघ के महासचिव ने मृतक डॉक्टर के परिजनों को 12 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. इसके साथ ही परिजनों को भरोसा दिया कि संघ मृतक के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च भी उठाएगा.

rohtas
पौधारोपण

मृतक के परिवार को दी गई आर्थिक मदद
बिहार राज्य पशु चिकित्सक संघ के महासचिव डॉ. विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि मृतक के परिजनों को अनुकंपा पर नौकरी और उन्हें सारी सरकारी सुविधा राज्य सरकार से दिलाने का काम किया जाएगा. जिससे कि उनका परिवार सही से चल सके. इस दौरान जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार भी मौजूद रहे. इसके साथ ही संघ के महासचिव ने डॉ. धनंजय के परिवार वालों को 500 फलदार पौधे भी भेंट किये गए. उन्होंने अपने हाथों से डॉ. के घर के सामने कई पौधों को लगाया.जिला पशु अधिकारी ने कहा कि अगर गांव वालों का सहयोग मिला तो डॉक्टर धनंजय कुमार के नाम पर पशु चिकित्सक अस्पताल बनाया जाएगा.

rohtas
मृतक के घर पहुंचा पशु चिकित्सक संघ

क्या है पूरा मामला
बता दें कि नोखा थाना क्षेत्र के पड़वा गांव निवासी डॉ. धनंजय कुमार सिह की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी. वे अस्पताल से ड्यूटी कर वापस अपने घर आ रहे थे तभी शिवसागर के पास सड़क हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई. डॉ. धनंजय कुमार कैमूर के पानापुर के चिकित्सक अस्पताल में पदस्थापित थे. इस घटना के बाद परिवार वालों पर आफत टूट पड़ी. लिहाजा परिवार वालों को सांत्वना देने के लिए पशु चिकित्सक कर्मियों से लेकर संघ तक का तांता लगा रहा. इसी सिलसिले में भारतीय पशु चिकित्सक संघ के महासचिव साथ ही राज्य पशु चिकित्सक संघ के महासचिव परिवार वालों को सांत्वना देने के लिए नोखा स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचे.

रोहतास: जिले के शिवसागर में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में एक पशु चिकित्सक की मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक के परिवार से मिलने भारतीय पशु चिकित्सक संघ और राज्य पशु चिकित्सक संघ के महासचिव पहुंचे. इस दौरान बिहार राज्य पशु चिकित्सक संघ के महासचिव ने मृतक डॉक्टर के परिजनों को 12 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. इसके साथ ही परिजनों को भरोसा दिया कि संघ मृतक के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च भी उठाएगा.

rohtas
पौधारोपण

मृतक के परिवार को दी गई आर्थिक मदद
बिहार राज्य पशु चिकित्सक संघ के महासचिव डॉ. विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि मृतक के परिजनों को अनुकंपा पर नौकरी और उन्हें सारी सरकारी सुविधा राज्य सरकार से दिलाने का काम किया जाएगा. जिससे कि उनका परिवार सही से चल सके. इस दौरान जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार भी मौजूद रहे. इसके साथ ही संघ के महासचिव ने डॉ. धनंजय के परिवार वालों को 500 फलदार पौधे भी भेंट किये गए. उन्होंने अपने हाथों से डॉ. के घर के सामने कई पौधों को लगाया.जिला पशु अधिकारी ने कहा कि अगर गांव वालों का सहयोग मिला तो डॉक्टर धनंजय कुमार के नाम पर पशु चिकित्सक अस्पताल बनाया जाएगा.

rohtas
मृतक के घर पहुंचा पशु चिकित्सक संघ

क्या है पूरा मामला
बता दें कि नोखा थाना क्षेत्र के पड़वा गांव निवासी डॉ. धनंजय कुमार सिह की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी. वे अस्पताल से ड्यूटी कर वापस अपने घर आ रहे थे तभी शिवसागर के पास सड़क हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई. डॉ. धनंजय कुमार कैमूर के पानापुर के चिकित्सक अस्पताल में पदस्थापित थे. इस घटना के बाद परिवार वालों पर आफत टूट पड़ी. लिहाजा परिवार वालों को सांत्वना देने के लिए पशु चिकित्सक कर्मियों से लेकर संघ तक का तांता लगा रहा. इसी सिलसिले में भारतीय पशु चिकित्सक संघ के महासचिव साथ ही राज्य पशु चिकित्सक संघ के महासचिव परिवार वालों को सांत्वना देने के लिए नोखा स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.