रोहतास: जिले में बनाए गए एक क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने सेंटर पर कुव्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने प्रशासन की ओर से भिजवाए खाने के पैकेट को लेने से इनकार कर दिया. मामला राजपुर प्रखंड के भटौली गांव स्थित मध्य विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर का है.
देखते ही देखते ग्रामीण भी क्वारंटीन हुए लोगों के साथ प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर आए. हंगामे की सूचना मिलते ही बीडीओ सबिता सौम्या और सीओ राघवेन्द्र दयाल खाना और किट लेकर क्वारंटीन सेंटर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन, वे जिद पर अड़े रहे. बाद में एएसपी शौर्य सुमन दल बल के साथ सेन्टर पर पहुंचे और उत्तेजित भीड़ को शांत किया.
हंगामे के बाद मुहैया कराई गई सुविधाएं
बता दें कि क्वारंटीन सेंटर पर रह रहे लोगों का गुस्सा देखने के बाद एएसपी ने बीडीओ सबिता सौम्या और पडरिया पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सिंह को आपस में समन्वय स्थापित कर सेन्टर की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने और समय से नाश्ता-खाना मुहैया कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने जल्द से जल्द सेंटर पर शौचालय और पंखे की भी व्यवस्था करने की बात कही. मौके पर बघैला थानाध्यक्ष कुंजन कुमार और राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे.