ETV Bharat / state

रोहतास: RPF जवान ने यात्री की बचाई जान, तस्वीरें CCTV कैमरे में हुई कैद

आरपीएफ के जवान ने देखा कि चलती हुई ट्रेन से कोई व्यक्ति लड़खड़ा कर नीचे गिर रहा है. ऐसे में आरपीएफ जवान ने अपनी जान की परवाह किए बिना चलती हुई ट्रेन से उस यात्री की जान बचाई.

rohtas
जंक्शन
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 3:14 PM IST

रोहतास: सासाराम रेलवे जंक्शन पर एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिरते हुए एक व्यक्ति को आरपीएफ के जवान ने मौत के मुंह से निकाला.

rohtas
यात्री को बचाने वाले आरपीएफ के जवान आरके राय

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पीड़ित यात्री प्रजापति राजस्थान का रहने वाला है, जो नई दिल्ली से हावड़ा जा रहे पूर्वा एक्सप्रेस में सफर कर रहा था. इसी क्रम में वो सासाराम रेलवे जंक्शन पर पानी लेने उतरा. ट्रेन खुलने के बाद उसे पकड़ने के दौरान प्रजापति का पैर ट्रेन के पायदान से फिसल गया और वो गिरने लगा. यह देख वहीं मौजूद आरपीएफ के जवान आरके राय ने उसे मौत के मुंह से बचाकर प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया. पूरी वारदात प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पेश है रिपोर्ट

आरपीएफ के जवान की बहादुरी की तारीफ
इस घटना के बारे में सासाराम आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने बताया कि ड्यूटी के दौरान आरपीएफ के जवान ने देखा कि चलती हुई ट्रेन से कोई व्यक्ति लड़खड़ा कर नीचे गिर रहा है. ऐसे में आरपीएफ जवान ने अपनी जान की परवाह किए बिना चलती ट्रेन से उस यात्री की जान बचाई. महज कुछ सेकेंड की भी देरी होती, तो यात्री ट्रेन के नीचे आ जाता. इस घटना के बाद पीड़ित यात्री कुछ देर के लिए सहम गया था. वहीं, इस घटना के बाद पूरे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की बहादुरी की तारीफ होने लगी.

यह भी पढ़ें- लखीसराय: जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत रामपुर गांव पहुंचेंगे CM, पुलिस और प्रशासन चौकस

रोहतास: सासाराम रेलवे जंक्शन पर एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिरते हुए एक व्यक्ति को आरपीएफ के जवान ने मौत के मुंह से निकाला.

rohtas
यात्री को बचाने वाले आरपीएफ के जवान आरके राय

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पीड़ित यात्री प्रजापति राजस्थान का रहने वाला है, जो नई दिल्ली से हावड़ा जा रहे पूर्वा एक्सप्रेस में सफर कर रहा था. इसी क्रम में वो सासाराम रेलवे जंक्शन पर पानी लेने उतरा. ट्रेन खुलने के बाद उसे पकड़ने के दौरान प्रजापति का पैर ट्रेन के पायदान से फिसल गया और वो गिरने लगा. यह देख वहीं मौजूद आरपीएफ के जवान आरके राय ने उसे मौत के मुंह से बचाकर प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया. पूरी वारदात प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पेश है रिपोर्ट

आरपीएफ के जवान की बहादुरी की तारीफ
इस घटना के बारे में सासाराम आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने बताया कि ड्यूटी के दौरान आरपीएफ के जवान ने देखा कि चलती हुई ट्रेन से कोई व्यक्ति लड़खड़ा कर नीचे गिर रहा है. ऐसे में आरपीएफ जवान ने अपनी जान की परवाह किए बिना चलती ट्रेन से उस यात्री की जान बचाई. महज कुछ सेकेंड की भी देरी होती, तो यात्री ट्रेन के नीचे आ जाता. इस घटना के बाद पीड़ित यात्री कुछ देर के लिए सहम गया था. वहीं, इस घटना के बाद पूरे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की बहादुरी की तारीफ होने लगी.

यह भी पढ़ें- लखीसराय: जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत रामपुर गांव पहुंचेंगे CM, पुलिस और प्रशासन चौकस

Intro:रोहतास. सासाराम रेलवे जंक्शन पर एक दिल दहलाने वाली घटना सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गई. जहां चलती ट्रेन कोई ट्रेन से गिरते हुए व्यक्ति को आरपीएफ के जवान ने मौत के मुंह से निकाल लिया.


Body:गौरतलब है कि नई दिल्ली से हावड़ा को जा रही पूर्वा एक्सप्रेस जैसे ही सासाराम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची थी. वैसे ही राजस्थान के रहने वाले प्रजापति ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म संख्या तीन पर पानी लेने लगे. इसी दौरान ट्रेन वहां से चलने लगी. जिसे देख प्रजापति हड़बड़ा गया और ट्रेन को पकड़ने के लिए दौड़ने लगे. दौड़ने के क्रम में ही कई यात्री पहले से ट्रेन पर चढ़ रहे थे। इसी दौरान उन्हें थोड़ा सा चढ़ने में वक्त लग गया जिसके बाद ट्रेन की गति तेज हो गई। लिहाजा चढ़ने के दौरान ही उसका पैर ट्रेन के पायदान से फिसल गया और वह गिरने गया। यह देख पास में बैठा आरपीएफ का जवान आरके राय दौड़ पड़ा। लिहाजा चलती हुई ट्रेन में इस प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच यात्री गिरने लगा। जिसके बाद आरपीएफ के जवान ने जान को जोखिम में डालकर उसे मौत के मुंह से निकाल लिया। पूरी वारदात प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो यात्री के लिए आरपीएफ का जवान भगवान बन कर सामने आ गया था।


VO:1 वहीं इस घटना के बारे में सासाराम आरपीएफ इंस्पेक्टर चंद पीके रावत ने बताया कि ड्यूटी के दौरान आरपीएफ के जवान ने देखा की चलती हुई ट्रेन से कोई व्यक्ति लड़खड़ा कर नीचे गिर रहा है। महज कुछ सेकंड की भी देरी होती तो यात्री ट्रेन के नीचे आ जाता। ऐसे में आरपीएफ जवान ने अपनी जान की परवाह किए बिना चलती हुई ट्रेन से उस यात्री की जान बचा लिया। उस वक़्त आरपीएफ का जवान यात्री प्रजापति के लिए किसी मसीहा से कम नहीं था। वही इस घटना के बाद प्रजापति कुछ देर के लिए सहम गया था।

बाइट। आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत


Conclusion:वहीं घटना के बाद पूरे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की बहादुर की तारीफ हो रही है। क्योंकि आरपीएफ का जवान यात्री के लिए मसीहा बनकर वहां पहुंच गया था और उसको मौत के मुंह से निकाल कर दोबारा जिंदगी दे दिया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.