रोहतास: सासाराम रेलवे जंक्शन पर एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिरते हुए एक व्यक्ति को आरपीएफ के जवान ने मौत के मुंह से निकाला.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पीड़ित यात्री प्रजापति राजस्थान का रहने वाला है, जो नई दिल्ली से हावड़ा जा रहे पूर्वा एक्सप्रेस में सफर कर रहा था. इसी क्रम में वो सासाराम रेलवे जंक्शन पर पानी लेने उतरा. ट्रेन खुलने के बाद उसे पकड़ने के दौरान प्रजापति का पैर ट्रेन के पायदान से फिसल गया और वो गिरने लगा. यह देख वहीं मौजूद आरपीएफ के जवान आरके राय ने उसे मौत के मुंह से बचाकर प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया. पूरी वारदात प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
आरपीएफ के जवान की बहादुरी की तारीफ
इस घटना के बारे में सासाराम आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने बताया कि ड्यूटी के दौरान आरपीएफ के जवान ने देखा कि चलती हुई ट्रेन से कोई व्यक्ति लड़खड़ा कर नीचे गिर रहा है. ऐसे में आरपीएफ जवान ने अपनी जान की परवाह किए बिना चलती ट्रेन से उस यात्री की जान बचाई. महज कुछ सेकेंड की भी देरी होती, तो यात्री ट्रेन के नीचे आ जाता. इस घटना के बाद पीड़ित यात्री कुछ देर के लिए सहम गया था. वहीं, इस घटना के बाद पूरे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की बहादुरी की तारीफ होने लगी.
यह भी पढ़ें- लखीसराय: जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत रामपुर गांव पहुंचेंगे CM, पुलिस और प्रशासन चौकस