ETV Bharat / state

3 थानाध्यक्ष और एक दारोगा को एसपी ने किया सस्पेंड, एसआई लाइन क्लोज, केस की जांच में गड़बड़ी करने का आरोप - रोहतास एसपी विनीत कुमार

Rohtas SP Vineet Kumar: रोहतास एसपी में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. कर्तव्य में लापरवाही और संदिग्ध आचरण को लेकर पुलिस अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई से महकमें में हड़कंप मचा है.पढ़ें पूरी खबर

रोहतास एसपी विनीत कुमार
रोहतास एसपी विनीत कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 8:54 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में एसपी विनीत कुमार इन दिनों एक्शन में हैं. दअरसल एक साथ एसपी ने पांच पुलिस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. कर्तव्य में लापरवाही और संदिग्ध आचरण को लेकर पुलिस अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई से महकमें में हड़कंप मचा है. एसपी ने तीन थाने के थानेदार सहित 1 दारोगा सस्पेंड किया है जबकि एक CI को लाइन क्लोज किया गया है.

रोहतास में पांच पुलिस आधिकारी सस्पेंड: एसपी के मुताबिक जिले के नटवार थाना के सेमरा ओपी प्रभारी एसआई संजय कुमार यादव को उनके बतौर शिवसागर थाना में अनुसंधान में किए गए कोताही और उसमे संदिग्ध आचरण के लिए निलंबित किया गया है. वहीं अंचल निरीक्षक शिवसागर ईश्वर पाल को भी एक जमीन मामले में एक पक्ष को धमका कर जबरन चेनारी थाना बुलाकर करारनामा बनाने के मामले में पुलिस लाइन वापस किया गया है. उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी को अनुशंसा की जा रही है.

केस की जांच में गड़बड़ी करने का आरोप:एसपी ने बताया कि इसी मामले में पद और थाना परिसर के दुरुपयोग के लिए चेनारी थानाध्यक्ष व एसआई पंकज कुमार को भी निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र वापस किया गया है. डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनीता सिन्हा के जांच प्रतिवेदन के आधार पर अवैध खनन में संदिग्ध भूमिका के लिए नौहट्टा थानाध्यक्ष एसआई जितेंद्र और एएसआई झा को निलंबित करते पुलिस केंद्र वापस किया गया है.

"लापरवाही व संदिग्ध आचरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी. सभी थाने के एसएचओ को अवैध खनन, अवैध शराब सहित विभिन्न कांड में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाने को निर्देश जारी किए गए हैं. कोताही बरतने वाले थानाध्यक्षों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी." -विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

रोहतास: बिहार के रोहतास में एसपी विनीत कुमार इन दिनों एक्शन में हैं. दअरसल एक साथ एसपी ने पांच पुलिस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. कर्तव्य में लापरवाही और संदिग्ध आचरण को लेकर पुलिस अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई से महकमें में हड़कंप मचा है. एसपी ने तीन थाने के थानेदार सहित 1 दारोगा सस्पेंड किया है जबकि एक CI को लाइन क्लोज किया गया है.

रोहतास में पांच पुलिस आधिकारी सस्पेंड: एसपी के मुताबिक जिले के नटवार थाना के सेमरा ओपी प्रभारी एसआई संजय कुमार यादव को उनके बतौर शिवसागर थाना में अनुसंधान में किए गए कोताही और उसमे संदिग्ध आचरण के लिए निलंबित किया गया है. वहीं अंचल निरीक्षक शिवसागर ईश्वर पाल को भी एक जमीन मामले में एक पक्ष को धमका कर जबरन चेनारी थाना बुलाकर करारनामा बनाने के मामले में पुलिस लाइन वापस किया गया है. उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी को अनुशंसा की जा रही है.

केस की जांच में गड़बड़ी करने का आरोप:एसपी ने बताया कि इसी मामले में पद और थाना परिसर के दुरुपयोग के लिए चेनारी थानाध्यक्ष व एसआई पंकज कुमार को भी निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र वापस किया गया है. डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनीता सिन्हा के जांच प्रतिवेदन के आधार पर अवैध खनन में संदिग्ध भूमिका के लिए नौहट्टा थानाध्यक्ष एसआई जितेंद्र और एएसआई झा को निलंबित करते पुलिस केंद्र वापस किया गया है.

"लापरवाही व संदिग्ध आचरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी. सभी थाने के एसएचओ को अवैध खनन, अवैध शराब सहित विभिन्न कांड में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाने को निर्देश जारी किए गए हैं. कोताही बरतने वाले थानाध्यक्षों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी." -विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

ये भी पढ़ें

Bihar Violence: आधी रात धमाके वाली जगह पर पहुंचे सासाराम DM, बोले- 'मिसहैंडलिंग से हुआ विस्फोट'

भोजपुरी सुपरस्टार की बेटी के नाम पर अश्लील गाना गाने वाला पंकज सिंह लुधियाना से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.