ETV Bharat / state

रोहतास: सामुदायिक किचन में बना खाना खाकर DM ने जांची गुणवत्ता - रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार

रोहतास के सदर अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में शुरू किए गए सामुदायिक रसोई में बन रहे खाने की जांच करने खुद डीएम धर्मेंद्र कुमार पहुंचे. उन्होंने इस दौरान सामुदायिक रसोई में बना खाना भी खाया.

rohtas
सामुदायिक रसोई में खाना खाते डीएम
author img

By

Published : May 17, 2021, 10:52 AM IST

रोहतासः रोहतास के जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है. रविवार की देर रात इस सामुदायिक किचन सेंटर का निरीक्षण करने रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार कई अन्य अधिकारियों के संग पहुंचे. इस दौरान डीएम ने खुद भोजन कर इसकी गुणवत्ता को परखा.

इसे भी पढ़ेंः शोभा की वस्तु बनकर रह गया बिक्रमगंज अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट, भटक रहे हैं मरीज

परिजनों के संग आमजनों को मिल सकेगा भोजन
इस दौरान डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में मरीजों तथा उनके परिजनों को लॉकडाउन में भोजन की समस्या हो रही थी. इसी को देखते हुए कोविड हेल्थ सेंटर के पास ही सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है. ताकि मरीजों के परिजनों को सहूलियत हो सके.

उन्होंने बताया कि आम लोगों को भी यहां मुफ्त में भोजन कराया जाएगा. इसके लिए दो समय तय किया गया है. दिन और रात में यहां मरीजों के परिजनों के अलावा आम लोगों को भी भोजन मिलेगा.

बता दें कि मरीजों के परिजनों के लिए बने भोजन को जिलाधिकारी द्वारा खाने से आसपास के लोगों में और खासकर के मरीजों के परिजनों में सकारात्मक संदेश गया है.

रोहतासः रोहतास के जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है. रविवार की देर रात इस सामुदायिक किचन सेंटर का निरीक्षण करने रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार कई अन्य अधिकारियों के संग पहुंचे. इस दौरान डीएम ने खुद भोजन कर इसकी गुणवत्ता को परखा.

इसे भी पढ़ेंः शोभा की वस्तु बनकर रह गया बिक्रमगंज अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट, भटक रहे हैं मरीज

परिजनों के संग आमजनों को मिल सकेगा भोजन
इस दौरान डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में मरीजों तथा उनके परिजनों को लॉकडाउन में भोजन की समस्या हो रही थी. इसी को देखते हुए कोविड हेल्थ सेंटर के पास ही सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है. ताकि मरीजों के परिजनों को सहूलियत हो सके.

उन्होंने बताया कि आम लोगों को भी यहां मुफ्त में भोजन कराया जाएगा. इसके लिए दो समय तय किया गया है. दिन और रात में यहां मरीजों के परिजनों के अलावा आम लोगों को भी भोजन मिलेगा.

बता दें कि मरीजों के परिजनों के लिए बने भोजन को जिलाधिकारी द्वारा खाने से आसपास के लोगों में और खासकर के मरीजों के परिजनों में सकारात्मक संदेश गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.