रोहतास: जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला बिक्रमगंज इलाके का है. जहां अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने पहले पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट की. उसके बाद नकद और मोबाइल लेकर चलते बने. पूरा मामला पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
घटना के बाद से पेट्रोल पंप के कर्मचारी सहमे हुए हैं. वहीं, इलाके में भी दहशत का माहौल है. आनन-फानन में पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है.
![rohtas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-roh-01-petrolpump-cctv-pkg-byt-7203541_14042020081715_1404f_1586832435_927.jpg)
कर्मचारी ने बताया पूरी घटना
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नोजल कर्मी पेट्रोल पंप पर सोया था. तभी एक युवक गेट में लगे हुए ताले को तोड़ने की कोशिश करने लगा. ताला टूटता इससे पहले ही नोजल कर्मी की नींद खुल गई तो वह चिल्लाने लगा. जिसके बाद अपराधी भाग खड़े हुए. कुछ समय बाद अपराधी दोबारा अपने सहयोगी के साथ पेट्रोल लेने के बहाने से आया. जब नोजल कर्मी मुन्ना कुमार ने पेट्रोल देने से मना किया तो वे मारपीट करने लगे. बदमाशों ने कर्मी के पॉकेट में रखा 10 हजार नकद और मोबाइल लिया छीनकर फरार हो गए.
कुछ भी बोलने से बच रही पुलिस
बहरहाल, इस लूटकांड के बारे में पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, जिले में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस-प्रशासन के प्रति काफी गुस्सा है.