ETV Bharat / state

टिकट कटने से नाराज RJD कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा, तेजस्वी के खिलाफ नारेबाजी

चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों का नाम घोषित करने को लेकर कार्यकर्ताओं की ओर से दबाव बनाया जा रहा है. कार्यकर्ता खुलकर आलाकमान से अपनी मांग रख रहे हैं.

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 5:11 PM IST

rohtas
rohtas

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. आधिकारिक तौर पर चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे गए हैं. इस बीच रोहतास में राजद कार्यकर्ताओं ने एक बैठक कर विद्रोह का बिगुल फूक दिया और नाराज होकर पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया.

दरअसल, डेहरी विधानसभा में पाली स्थित राजद के नगर अध्यक्ष अमरेंद्र पाल के आवास पर राजद कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर डेहरी विधानसभा से इलियास हुसैन के पुत्र फिरोज हुसैन को उम्मीदवार बनाने की मांग की. राजद के नगर अध्यक्ष अमरेंद्र पाल ने कहा कि डेहरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने से लेकर पार्टी को सींचने और लालू के साथ जीने-मरने का काम पूर्व मंत्री मो. इलियास हुसैन ने किया है. ऐसे में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता से लेकर आम जनता इलियास हुसैन के साथ हैं.

कार्यकर्ताओं की मांग
बता दें कि शाहाबाद और मगध में एकमात्र मुस्लिम समुदाय का टिकट डेहरी विधानसभा क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि चर्चा है कि इस विधानसभा क्षेत्र से ऐसे उम्मीदवार को टिकट देना तय किया गया है जो कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. ऐसे में यदि फिरोज हुसैन का टिकट काटा गया तो यह माना जाएगा कि राजद मुस्लिम समुदाय के साथ नाइंसाफी कर रही है. उनका साफ कहना है कि यदि कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाकर फिरोज हुसैन को राजद आलाकमान टिकट नहीं देती है तो पार्टी के सभी पादाधिकारी से लेकर आम कार्यकर्ता खुद को पार्टी से अलग कर लेंगे.

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. आधिकारिक तौर पर चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे गए हैं. इस बीच रोहतास में राजद कार्यकर्ताओं ने एक बैठक कर विद्रोह का बिगुल फूक दिया और नाराज होकर पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया.

दरअसल, डेहरी विधानसभा में पाली स्थित राजद के नगर अध्यक्ष अमरेंद्र पाल के आवास पर राजद कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर डेहरी विधानसभा से इलियास हुसैन के पुत्र फिरोज हुसैन को उम्मीदवार बनाने की मांग की. राजद के नगर अध्यक्ष अमरेंद्र पाल ने कहा कि डेहरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने से लेकर पार्टी को सींचने और लालू के साथ जीने-मरने का काम पूर्व मंत्री मो. इलियास हुसैन ने किया है. ऐसे में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता से लेकर आम जनता इलियास हुसैन के साथ हैं.

कार्यकर्ताओं की मांग
बता दें कि शाहाबाद और मगध में एकमात्र मुस्लिम समुदाय का टिकट डेहरी विधानसभा क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि चर्चा है कि इस विधानसभा क्षेत्र से ऐसे उम्मीदवार को टिकट देना तय किया गया है जो कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. ऐसे में यदि फिरोज हुसैन का टिकट काटा गया तो यह माना जाएगा कि राजद मुस्लिम समुदाय के साथ नाइंसाफी कर रही है. उनका साफ कहना है कि यदि कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाकर फिरोज हुसैन को राजद आलाकमान टिकट नहीं देती है तो पार्टी के सभी पादाधिकारी से लेकर आम कार्यकर्ता खुद को पार्टी से अलग कर लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.