सासाराम: रोहतास जिले के डेहरी में आरजेडी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के कई वरिष्ठ आरजेडी कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का संकल्प दिलाया गया.
दरअसल डेहरी के सुअरा में आयोजित आरजेडी के एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में पार्टी का एक खेमा कुछ खास लोगों को तरजीह देने से नाराज दिखा. बाद में इसके खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
पार्टी कार्यकर्ता का बयान 'पार्टी में कुछ लोग तानाशाही रवैया अपना रहे'आज के आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जहां डेहरी सीट के लिए दावा कर रहे पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के पुत्र फिरोज को अधिक तरजीह दिए जाने से दूसरा खेमा नाराज दिखा. वहीं, कार्यकर्ता कार्यक्रम का बहिष्कार कर वहां से चलते बने बाद में नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी में कुछ लोग तानाशाही रवैया अपना रहे हैं और घोटाले के रिश्तेदारों को सम्मान दिया जा रहा है. इससे दल कमजोर हो रहा है, वह इसकी शिकायत पार्टी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव से करेंगे.
'हमें नजरअंदाज किया गया'पार्टी के नेता ने कहा कि कार्यक्रम में कुछ खास लोगों को ही तरजीह दी जा रही थी. बाकि लोगों को अनदेखा किया जा रहा था. हमने पार्टी के लिए काफी काम किया है, लेकिन हमें नजरअंदाज किया गया.