रोहतास: जिले के काराकाट से आरजेडी विधायक संजय कुमार सिंह उर्फ संजय यादव ने अपने विधानसभा के संझौली प्रखंड में सोमवार को दो संपर्क सड़कों का शिलान्यास किया. यह सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क निश्चय योजना के तहत बनवाई जाएगी.
दो सड़कों का हुआ शिलान्यास
संजय कुमार सिंह ने संझौली में संझौली-तेनुआ पथ से मोकरी दलित टोला तक लगभग एक किलोमीटर लंबा पथ का शिलान्यास किया गया. यह सड़क 64 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनेगी. इसी प्रकार संझौली-तेनुआ पथ से सिहरुआ टोला तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया. लगभग एक किलोमीटर लंबी इस सड़क की लागत 62 लाख 89 हजार रुपए होगी.
जारी रहेगा विकास कार्य- विधायक
विधायक ने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास करने के लिए निरतंर प्रयासरत हैं. गांव-गांव पहुंचकर लोगों की समस्या को सुनते हैं. किसी भी गांव के विकास के लिए यातायात का साधन बहुत जरूरी है. इससे सड़क निर्माण पर जोड़ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य जारी रहेगा.
बात दें कि काराकट विधायक को पथ निर्माण विभाग से पूरे विधानसभा क्षेत्र में कई पथों के निर्माण की स्वीकृति ली है. जिसमें 125 करोड़ रुपए का आवंटन हो चुका है. कई पथों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. जबकि कई पथों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है.