ETV Bharat / state

RJD MLA Controversial Statement : हिन्दू धर्म को लेकर विधायक के बिगड़े बोल, मां दुर्गा को बताया काल्पनिक, बोले-'पूजा पाठ फिजूलखर्ची' - ईटीवी भारत बिहार

राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह (RJD MLA Fateh Bahadur Singh) ने मां दुर्गा को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा काल्पनिक हैं और पूजा में होने वाला खर्च फिजूल है. पढ़ें पूरी खबर...

राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह
राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Oct 27, 2023, 8:43 AM IST

राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह

रोहतासः राजद नेता सह शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बाद एक और नेता ने हिन्दू धर्म के खिलाफ विवादित बयान दिया है. उन्होंने मां दुर्गा पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुर्गा काल्पनिक हैं और इसके पीछे पूजा करना फिजूल खर्च है. उन्होंने हिन्दू धर्म के 33 करोड़ देवी देवताओं पर भी सवाल उठाया. दरअसल, रोहतास में राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इस तरह का विवादित बयान दिया.

यह भी पढ़ेंः Bihar Education Minister: 'मैंने भगवान के खिलाफ नहीं बोला.. जीभ की कीमत 10 करोड़.." शिक्षा मंत्री ने मारी पलटी

दुर्गा ने ब्रिटिशों का संहार क्यों नहीं किया? राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि मां दुर्गा काल्पनिक है. उन्होंने कहा कि मनुवादियों के अनुसार 33 करोड़ देवी देवता हैं. ब्रिटिश काल में भारत की जनसंख्या 30 करोड़ थी. तो किसने लिखा कि मां दुर्गा ने महिसासुर के करोड़ों सेना के साथ युद्ध किया. उन्होंने भारत को गुलाम होने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जिस समय देश गुलाम हुआ, उस समय मां दुर्गा कहां थी, उन्होंने ब्रिटिशों का संहार क्यों नहीं किया.

"हमारे देश में मनुवादियों के अनुसार 33 करोड़ देवी देवता हैं. जिस समय भारत ब्रिटिश का गुलाम हुआ, उस समय भारतीयों की जनसंख्या 30 करोड़ था. तो किन मनुवादियों ने लिखा कि महिसासुर की करोड़ों सेना के साथ मां दुर्गा ने लड़ाई की. जिस समय मुट्ठी भर ब्रिटिश ने भारत को गुलाम बनाया तो उस समय मां दुर्गा क्या कर रही थी. मां दुर्गा ने ब्रिटिश का संहार करने का काम क्यों नहीं किया." - फतेह बहादुर सिंह, राजद विधायक

'नवरात्र में पूजा-अर्चना फिजूल खर्च' राजद विधायक यहीं नहीं रूके उन्होंने नवरात्र में पूजा अर्चना करने को भी फिजूल खर्च बताया. उन्होंने कहा कि यह सारा खर्च बेकार है. जब दुर्गा का कोई इतिहास ही नहीं है तो लोग क्यों इतना खर्च करते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन मनुवादियों ने देवताओं को काल्पनिक बनाया, उन्होंने ही OBC, SC-ST को शूद्र बना दिया. विधायक ने सवाल करते हुए पूछा कि 'हम कौन सा हिन्दू हैं.?'

"पूजा पाठ पर खर्च नाजायज है. एक पुस्तक में लिखा है कि जब मां दुर्गा ने धरती पर कदम रखा तो तीनों लोक हिलने लगा. तीनों लोक में केवल भारत ही आता है क्या या पूरा विश्व आता है? अगर दुर्गा देवी होती और इनका अवतार हुआ रहता तो केवल भारत में क्यों, पूरे विश्व में क्यों नहीं हुआ? हम कौन सा हिन्दूं हैं? जिस मनुवादियों ने देवता को काल्पनिक बनाया, उसी मनुवादियों ने 90 प्रतिशत ओबीसी और SC-ST को शूद्र का नाम दिया." - फतेह बहादुर सिंह, राजद विधायक

शिक्षा मंत्री भी दे चुके हैं विवादित बयानः आपको बता दें कि फतेह बहादुर सिंह राजद के पहले नेता नहीं हैं, जिन्होंने हिन्दूओं के देवी देवताओं को लेकर विवादित बयान दिया है. बिहार के शिक्षा मंत्री सह राजद विधायक डॉ चंद्रशेखर भी रामायण को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. शिक्षा मंत्री के बाद बिहार में खूब विरोध किया गया. यह मामला ठंडा ही हुआ था कि एक और राजद नेता ने मां दुर्गा को काल्पनिक बताते हुए पूजा पाठ में होने वाले खर्च को फिजूल बताया.

राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह

रोहतासः राजद नेता सह शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बाद एक और नेता ने हिन्दू धर्म के खिलाफ विवादित बयान दिया है. उन्होंने मां दुर्गा पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुर्गा काल्पनिक हैं और इसके पीछे पूजा करना फिजूल खर्च है. उन्होंने हिन्दू धर्म के 33 करोड़ देवी देवताओं पर भी सवाल उठाया. दरअसल, रोहतास में राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इस तरह का विवादित बयान दिया.

यह भी पढ़ेंः Bihar Education Minister: 'मैंने भगवान के खिलाफ नहीं बोला.. जीभ की कीमत 10 करोड़.." शिक्षा मंत्री ने मारी पलटी

दुर्गा ने ब्रिटिशों का संहार क्यों नहीं किया? राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि मां दुर्गा काल्पनिक है. उन्होंने कहा कि मनुवादियों के अनुसार 33 करोड़ देवी देवता हैं. ब्रिटिश काल में भारत की जनसंख्या 30 करोड़ थी. तो किसने लिखा कि मां दुर्गा ने महिसासुर के करोड़ों सेना के साथ युद्ध किया. उन्होंने भारत को गुलाम होने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जिस समय देश गुलाम हुआ, उस समय मां दुर्गा कहां थी, उन्होंने ब्रिटिशों का संहार क्यों नहीं किया.

"हमारे देश में मनुवादियों के अनुसार 33 करोड़ देवी देवता हैं. जिस समय भारत ब्रिटिश का गुलाम हुआ, उस समय भारतीयों की जनसंख्या 30 करोड़ था. तो किन मनुवादियों ने लिखा कि महिसासुर की करोड़ों सेना के साथ मां दुर्गा ने लड़ाई की. जिस समय मुट्ठी भर ब्रिटिश ने भारत को गुलाम बनाया तो उस समय मां दुर्गा क्या कर रही थी. मां दुर्गा ने ब्रिटिश का संहार करने का काम क्यों नहीं किया." - फतेह बहादुर सिंह, राजद विधायक

'नवरात्र में पूजा-अर्चना फिजूल खर्च' राजद विधायक यहीं नहीं रूके उन्होंने नवरात्र में पूजा अर्चना करने को भी फिजूल खर्च बताया. उन्होंने कहा कि यह सारा खर्च बेकार है. जब दुर्गा का कोई इतिहास ही नहीं है तो लोग क्यों इतना खर्च करते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन मनुवादियों ने देवताओं को काल्पनिक बनाया, उन्होंने ही OBC, SC-ST को शूद्र बना दिया. विधायक ने सवाल करते हुए पूछा कि 'हम कौन सा हिन्दू हैं.?'

"पूजा पाठ पर खर्च नाजायज है. एक पुस्तक में लिखा है कि जब मां दुर्गा ने धरती पर कदम रखा तो तीनों लोक हिलने लगा. तीनों लोक में केवल भारत ही आता है क्या या पूरा विश्व आता है? अगर दुर्गा देवी होती और इनका अवतार हुआ रहता तो केवल भारत में क्यों, पूरे विश्व में क्यों नहीं हुआ? हम कौन सा हिन्दूं हैं? जिस मनुवादियों ने देवता को काल्पनिक बनाया, उसी मनुवादियों ने 90 प्रतिशत ओबीसी और SC-ST को शूद्र का नाम दिया." - फतेह बहादुर सिंह, राजद विधायक

शिक्षा मंत्री भी दे चुके हैं विवादित बयानः आपको बता दें कि फतेह बहादुर सिंह राजद के पहले नेता नहीं हैं, जिन्होंने हिन्दूओं के देवी देवताओं को लेकर विवादित बयान दिया है. बिहार के शिक्षा मंत्री सह राजद विधायक डॉ चंद्रशेखर भी रामायण को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. शिक्षा मंत्री के बाद बिहार में खूब विरोध किया गया. यह मामला ठंडा ही हुआ था कि एक और राजद नेता ने मां दुर्गा को काल्पनिक बताते हुए पूजा पाठ में होने वाले खर्च को फिजूल बताया.

Last Updated : Oct 27, 2023, 8:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.