ETV Bharat / state

जब तक बिहार में लालू, नहीं बनेगी BJP की एकल सरकार: भाई बीरेन्द्र - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

रोहतास के दौरे पर पहुंचे आरजेडी नेता भाई बीरेन्द्र (RJD Leader Bhai Birendra) ने कहा कि RSS का एजेंडा लागू नहीं करने देंगे. जब तक बिहार में हमारे नेता लालू और तेजस्वी यादव हैं, कभी भी BJP की एकल सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि विरोधी दल के नेता ईडी और सीबीआई के छापे से नहीं डरने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर....

आरजेडी नेता भाई बीरेन्द्र का बीजेपी पर हमला
आरजेडी नेता भाई बीरेन्द्र का बीजेपी पर हमला
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 3:49 PM IST

रोहतास: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के बिहार दौरे पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता भाई बीरेन्द्र ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वे बिहार के विधानसभा के विरासत विकास समिति के अध्यक्ष के नाते सासाराम के दौरा पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के नेताओं को अंग्रेज के दलाल बताया और कहा कि बिहार में लालू जी के रहते कभी भी बीजेपी की एकल सरकार नहीं बनेगी.

यह भी पढ़ें: जुम्मे पर छुट्टी पर प्रतिक्रिया देते हुए बोले भाई बीरेन्द्र- 'BJP नेता अंग्रेजों के दलाल'

'बिहार आजाद लोगों की धरती': उन्होंने कहा कि बिहार की धरती आजाद लोगों की है. यह समाजवादियों का गढ़ है और जब तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav ) तथा अन्य समाजवादी नेता बिहार में है, तब तक भाजपा की किसी हाल में एकल सरकार बिहार में बनने नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने भी आजादी की लड़ाई बिहार से ही शुरू की थी. ऐसे में बिहार में किसी हाल में आरएसएस की एजेंडा लागू नहीं होने दिया जाएगा. यहां की जनता पहले ही भाजपा को दरकिनार कर चुकी है।

'छापे से नहीं डरने वाले विरोधी नेता': उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के पास कोई काम नहीं है. यह मजबूत विपक्ष को कमजोर करना चाहते हैं. ईडी और सीबीआई का छापा विरोधी दल पर पड़ रहा है लेकिन उन्हें पता नहीं है कि विरोधी दल के लोग इन छापे से डरने वाले नहीं हैं. भाजपा के लोग नाथूराम गोडसे जो महात्मा गांधी का हत्यारा था. यह लोग उसी के पार्टी तथा खानदान के हैं. ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में आई थी. बिजनेस करने के लिए और देश पर काबिज हो गई. उसी तरह यह भाजपा के लोग रंगरेज हैं और वह अंग्रेज थे.

"ये बिहार आजाद लोगों की धरती है. महात्मा गांधी ने भी यही से देश की आजादी के आंदोलन शुरू किया था. इसलिए यहां कुछ होने वाला नहीं है. आए है कि अपने पैसों के बल पर चाहते है कि राज हथिया ले. लेकिन जनता है कि सब जानती है. हमलोग इनके मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे. जब तक आदरणीय लालू जी है, हमारे नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी लोग हैं और रहेंगे. उनका राज नहीं आने देंगे. ईडी और सीबीआई के छापा विरोधी दल के नेताओं पर पड़ रहा है. हमलोग छापे से डरने वाले नहीं है. ये लोग अंग्रेजों के दलाल थे. वो अंग्रेज थे और ये लोग रंगरेज हैं" -भाई बीरेन्द्र, आरजेडी नेता

रोहतास: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के बिहार दौरे पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता भाई बीरेन्द्र ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वे बिहार के विधानसभा के विरासत विकास समिति के अध्यक्ष के नाते सासाराम के दौरा पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के नेताओं को अंग्रेज के दलाल बताया और कहा कि बिहार में लालू जी के रहते कभी भी बीजेपी की एकल सरकार नहीं बनेगी.

यह भी पढ़ें: जुम्मे पर छुट्टी पर प्रतिक्रिया देते हुए बोले भाई बीरेन्द्र- 'BJP नेता अंग्रेजों के दलाल'

'बिहार आजाद लोगों की धरती': उन्होंने कहा कि बिहार की धरती आजाद लोगों की है. यह समाजवादियों का गढ़ है और जब तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav ) तथा अन्य समाजवादी नेता बिहार में है, तब तक भाजपा की किसी हाल में एकल सरकार बिहार में बनने नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने भी आजादी की लड़ाई बिहार से ही शुरू की थी. ऐसे में बिहार में किसी हाल में आरएसएस की एजेंडा लागू नहीं होने दिया जाएगा. यहां की जनता पहले ही भाजपा को दरकिनार कर चुकी है।

'छापे से नहीं डरने वाले विरोधी नेता': उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के पास कोई काम नहीं है. यह मजबूत विपक्ष को कमजोर करना चाहते हैं. ईडी और सीबीआई का छापा विरोधी दल पर पड़ रहा है लेकिन उन्हें पता नहीं है कि विरोधी दल के लोग इन छापे से डरने वाले नहीं हैं. भाजपा के लोग नाथूराम गोडसे जो महात्मा गांधी का हत्यारा था. यह लोग उसी के पार्टी तथा खानदान के हैं. ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में आई थी. बिजनेस करने के लिए और देश पर काबिज हो गई. उसी तरह यह भाजपा के लोग रंगरेज हैं और वह अंग्रेज थे.

"ये बिहार आजाद लोगों की धरती है. महात्मा गांधी ने भी यही से देश की आजादी के आंदोलन शुरू किया था. इसलिए यहां कुछ होने वाला नहीं है. आए है कि अपने पैसों के बल पर चाहते है कि राज हथिया ले. लेकिन जनता है कि सब जानती है. हमलोग इनके मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे. जब तक आदरणीय लालू जी है, हमारे नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी लोग हैं और रहेंगे. उनका राज नहीं आने देंगे. ईडी और सीबीआई के छापा विरोधी दल के नेताओं पर पड़ रहा है. हमलोग छापे से डरने वाले नहीं है. ये लोग अंग्रेजों के दलाल थे. वो अंग्रेज थे और ये लोग रंगरेज हैं" -भाई बीरेन्द्र, आरजेडी नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.