ETV Bharat / state

Rohtas News: आईपीएस विकास वैभव के समर्थन सड़क पर उतरे युवा, डीजी शोभा अहोतकर पर कार्रवाई की मांग - डीजी शोभा अहोतकर

बिहार के रोहतास में आईपीएस विकास वैभव के समर्थन में युवाओं ने आक्रोश मार्च निकाला. युवाओं ने होमगार्ड की डीजी शोभा अहोतकर पर कार्रवाई की मांग की. युवाओं ने कहा कि बिहार के अधिकारी को गाली देना बिहारियों की अस्मिता हमला करने के समान है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 8:02 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 8:57 PM IST

रोहतास में आईपीएस विकास वैभव के समर्थन में युवाओं का आक्रोश मार्च.

रोहतासः बिहार के रोहतास में आईपीएस विकास वैभव के समर्थन (Youth supported IPS Vikas Vaibhav) में युवा सड़क पर उतर गए. आक्रोश मार्च निकाल युवाओं ने होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार और शोभा अहोतकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रविवार को बड़ी संख्या में युवा हाथों में पोस्टर और बैनर लिए सड़क पर उतर गए. आईपीएस शोभा अहोतकर के खिलाफ प्रदर्शन किया. युवाओं ने सीएम नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः Kishanganj Crime: बंग्लादेश के तस्कर ने BSF जवान पर की फायरिंग, कफ सिरप के साथ गिरफ्तार

बिहार के अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहारः जिला मुख्यालय सासाराम में आईपीएस अधिकारी विकास वैभव व शोभा आहोतकर के बीच चल रहे विवाद के मामले में युवाओं ने विरोध मार्च निकाला. युवाओं ने कहा कि जिस तरह से विकास वैभव के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है, इससे साफ है कि बिहारी की अस्मिता पर हमला किया गया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सासाराम के धर्मशाला रोड में आक्रोश मार्च निकाला. कहा कि विकास वैभव जैसे अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, जो गलत है. यह हम बिहारियों की अस्मिता का सवाल है, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बिहार सरकार से कार्रवाई की मांगः बता दें कि आईपीएस विकास वैभव ने होमगार्ड की डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ ट्विटर पर एक पोस्ट किया था, जिसमें आरोप लगाया था रोज-रोज अपनी डीपी मैम से गाली सुननी पड़ रही हैं. पोस्ट करने के बाद ट्विटर उसे डिलीट भी कर दिया था. इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. बिहार के लोगों ने इसे अस्मिता का सवाल बनाते हुए कई जगहों पर प्रदर्शन किए. विपक्ष के नेता भी आईपीएस विकास वैभव के समर्थन में उतर गए. इधर रोहतास में युवाओं ने भी समर्थन दिखाया और सरकार से कार्रवाई की मांग की.

"बिहार के डीजी स्तर के अधिकारी ने आईपीएस विकास वैभव को अपमानित करने का काम किया है. असभ्य भाषा का भी प्रयोग किया गया, जिससे आहत होकर उन्होंने अपना विचार सोशल मीडिया पर जारी किया. इसके बाद बिहार सरकार ने डीजी पर कार्रवाई के बदले आईपीएस विकास वैभव को नोटिस देकर परेशान करने का काम किया है. इसी के विरोध में युवाओं ने आक्रोश मार्च निकाला है. सरकार डीजी शोभा अहोतकर पर कार्रवाई करे." - विनोद कुमार तिवारी, स्थानीय

रोहतास में आईपीएस विकास वैभव के समर्थन में युवाओं का आक्रोश मार्च.

रोहतासः बिहार के रोहतास में आईपीएस विकास वैभव के समर्थन (Youth supported IPS Vikas Vaibhav) में युवा सड़क पर उतर गए. आक्रोश मार्च निकाल युवाओं ने होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार और शोभा अहोतकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रविवार को बड़ी संख्या में युवा हाथों में पोस्टर और बैनर लिए सड़क पर उतर गए. आईपीएस शोभा अहोतकर के खिलाफ प्रदर्शन किया. युवाओं ने सीएम नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः Kishanganj Crime: बंग्लादेश के तस्कर ने BSF जवान पर की फायरिंग, कफ सिरप के साथ गिरफ्तार

बिहार के अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहारः जिला मुख्यालय सासाराम में आईपीएस अधिकारी विकास वैभव व शोभा आहोतकर के बीच चल रहे विवाद के मामले में युवाओं ने विरोध मार्च निकाला. युवाओं ने कहा कि जिस तरह से विकास वैभव के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है, इससे साफ है कि बिहारी की अस्मिता पर हमला किया गया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सासाराम के धर्मशाला रोड में आक्रोश मार्च निकाला. कहा कि विकास वैभव जैसे अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, जो गलत है. यह हम बिहारियों की अस्मिता का सवाल है, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बिहार सरकार से कार्रवाई की मांगः बता दें कि आईपीएस विकास वैभव ने होमगार्ड की डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ ट्विटर पर एक पोस्ट किया था, जिसमें आरोप लगाया था रोज-रोज अपनी डीपी मैम से गाली सुननी पड़ रही हैं. पोस्ट करने के बाद ट्विटर उसे डिलीट भी कर दिया था. इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. बिहार के लोगों ने इसे अस्मिता का सवाल बनाते हुए कई जगहों पर प्रदर्शन किए. विपक्ष के नेता भी आईपीएस विकास वैभव के समर्थन में उतर गए. इधर रोहतास में युवाओं ने भी समर्थन दिखाया और सरकार से कार्रवाई की मांग की.

"बिहार के डीजी स्तर के अधिकारी ने आईपीएस विकास वैभव को अपमानित करने का काम किया है. असभ्य भाषा का भी प्रयोग किया गया, जिससे आहत होकर उन्होंने अपना विचार सोशल मीडिया पर जारी किया. इसके बाद बिहार सरकार ने डीजी पर कार्रवाई के बदले आईपीएस विकास वैभव को नोटिस देकर परेशान करने का काम किया है. इसी के विरोध में युवाओं ने आक्रोश मार्च निकाला है. सरकार डीजी शोभा अहोतकर पर कार्रवाई करे." - विनोद कुमार तिवारी, स्थानीय

Last Updated : Feb 19, 2023, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.