ETV Bharat / state

Fateh Bahadur Singh : रोहतास में निकाली गई सदबुद्धि यात्रा, राजद विधायक को दिया अल्टीमेटम - Protest March In Rohtas

Protest March In Rohtas: राजद विधायक फतेह बहादुर के द्वारा हिंदू देवी-देवता पर टिप्पणी किए जाने से आक्रोशित होकर रोहतास में विरोध मार्च सह सदबुद्धि यात्रा निकाली गई. इस दौरान लोगों ने माता दुर्गा व जय श्रीराम के नारे के साथ प्रतिकार मार्च निकालकर पूरे गाव में भ्रमण किया.

रोहतास में निकाली गई प्रतिकार मार्च सह सदबुद्धि यात्रा,
रोहतास में निकाली गई प्रतिकार मार्च सह सदबुद्धि यात्रा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2023, 7:08 PM IST

राजद विधायक फतेह बहादुर के विरोध में प्रतिकार मार्च सह सदबुद्धि यात्रा

रोहतास: राजद विधायक फतेह बहादुर के द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर लगातार टिप्पणी किए जाने से लोगों में आक्रोश अब बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिले में अब लोग एकजुट हो कर स्थानीय विधायक का विरोध करने लगे हैं. इसी कड़ी में रोहतास जिले में दरिहट स्थित पुरानी शिव मंदिर से स्थानीय लोगों, राजनीतिक दलों और हिंदु संगठनों के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया.

मार्च में मां दुर्गा व जय श्रीराम का लगा नारा: प्रतिरोध मार्च के दौरान माता दुर्गा व जय श्रीराम के नारे के साथ लोगों ने पूरे गांव का भ्रमण किया. बता दें कि राजद विधायक का विरोध जगह-जगह पुतला दहन व गांव में प्रवेश पर रोक जैसे बैनर के बाद दरिहट गांव के लोगों ने मंगलवार को भगवा गमछा ओढ़कर, तिलक-चंदन लगाकर प्रतिकार मार्च सह सदबुद्धि यात्रा निकाली.

राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल: विरोध मार्च में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए. इस दौरान इन्होंने कहा कि डेहरी विधायक द्वारा मां दुर्गा, श्री राम, गणेश लक्ष्मी को लेकर दिन प्रतिदिन अमर्यादित बयान देकर सनातन धर्म का अपमान किया जा रहा है. ऐसे लोगों का गांव के हर गली से लेकर हर चौक- चौराहों पर विरोध होना चाहिए. कहा कि देश ही नहीं अन्य देशों में भी मां दुर्गा की पूजा हो रही है. हम सनातनी पेड़, पौधों, मिट्टी, गौ को भी भगवान मानते हैं.

राजद पार्टी द्वारा कार्रवाई नहीं करने से नाराज: स्थानीय लोगों के साथ-साथ नेताओं ने कहा कि विधायक गौ माता की दूध पीते हैं, मगर जरूरत पड़ने पर उन्हें मार देते है. हिन्दुओं को आपस में नहीं बंटना होगा, तभी हम अपने सनातन धर्म को बचा सकते हैं. राजद के नेताओं के द्वारा लगातार अशोभनीय बयान दिया जाता है, मगर पार्टी कोई कार्रवाई नहीं करती है.

"राजद पार्टी भाईचारा को खत्म करने का प्रयास कर रही है. हमारे देश में सभी कौम के लोग रहते हैं. माता का अपमान करने वाले खुद खत्म हो जाएंगे. ये लोग बस सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा बयान देते हैं"- समीर कुमार, जाप नेता

"विधायक मां दुर्गा का अपमान कर रहे हैं, मगर इनके राष्ट्रीय नेता लालू यादव व राबड़ी देवी अपने घर मे नौ कलश रख कर पूजा और लोक आस्था का महान छठ व्रत करती हैं. लेकिन अपने विधायक पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. विधायक को चाहिए कि वो क्षेत्र की समस्याओं को दूर करे लेकिन वो अमर्यादित बातें कर रहे हैं."- रिंकू सोनी, आरएलजेडी नेता

पढ़ें: Fateh Bahadur Singh : विवाद 'बहादुर' बने फतेह सिंह, देवी दुर्गा के बाद भगवान राम को बताया काल्पनिक, बोले- 'लालू यादव से बड़ा कोई देवता नहीं'

राजद विधायक फतेह बहादुर के विरोध में प्रतिकार मार्च सह सदबुद्धि यात्रा

रोहतास: राजद विधायक फतेह बहादुर के द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर लगातार टिप्पणी किए जाने से लोगों में आक्रोश अब बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिले में अब लोग एकजुट हो कर स्थानीय विधायक का विरोध करने लगे हैं. इसी कड़ी में रोहतास जिले में दरिहट स्थित पुरानी शिव मंदिर से स्थानीय लोगों, राजनीतिक दलों और हिंदु संगठनों के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया.

मार्च में मां दुर्गा व जय श्रीराम का लगा नारा: प्रतिरोध मार्च के दौरान माता दुर्गा व जय श्रीराम के नारे के साथ लोगों ने पूरे गांव का भ्रमण किया. बता दें कि राजद विधायक का विरोध जगह-जगह पुतला दहन व गांव में प्रवेश पर रोक जैसे बैनर के बाद दरिहट गांव के लोगों ने मंगलवार को भगवा गमछा ओढ़कर, तिलक-चंदन लगाकर प्रतिकार मार्च सह सदबुद्धि यात्रा निकाली.

राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल: विरोध मार्च में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए. इस दौरान इन्होंने कहा कि डेहरी विधायक द्वारा मां दुर्गा, श्री राम, गणेश लक्ष्मी को लेकर दिन प्रतिदिन अमर्यादित बयान देकर सनातन धर्म का अपमान किया जा रहा है. ऐसे लोगों का गांव के हर गली से लेकर हर चौक- चौराहों पर विरोध होना चाहिए. कहा कि देश ही नहीं अन्य देशों में भी मां दुर्गा की पूजा हो रही है. हम सनातनी पेड़, पौधों, मिट्टी, गौ को भी भगवान मानते हैं.

राजद पार्टी द्वारा कार्रवाई नहीं करने से नाराज: स्थानीय लोगों के साथ-साथ नेताओं ने कहा कि विधायक गौ माता की दूध पीते हैं, मगर जरूरत पड़ने पर उन्हें मार देते है. हिन्दुओं को आपस में नहीं बंटना होगा, तभी हम अपने सनातन धर्म को बचा सकते हैं. राजद के नेताओं के द्वारा लगातार अशोभनीय बयान दिया जाता है, मगर पार्टी कोई कार्रवाई नहीं करती है.

"राजद पार्टी भाईचारा को खत्म करने का प्रयास कर रही है. हमारे देश में सभी कौम के लोग रहते हैं. माता का अपमान करने वाले खुद खत्म हो जाएंगे. ये लोग बस सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा बयान देते हैं"- समीर कुमार, जाप नेता

"विधायक मां दुर्गा का अपमान कर रहे हैं, मगर इनके राष्ट्रीय नेता लालू यादव व राबड़ी देवी अपने घर मे नौ कलश रख कर पूजा और लोक आस्था का महान छठ व्रत करती हैं. लेकिन अपने विधायक पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. विधायक को चाहिए कि वो क्षेत्र की समस्याओं को दूर करे लेकिन वो अमर्यादित बातें कर रहे हैं."- रिंकू सोनी, आरएलजेडी नेता

पढ़ें: Fateh Bahadur Singh : विवाद 'बहादुर' बने फतेह सिंह, देवी दुर्गा के बाद भगवान राम को बताया काल्पनिक, बोले- 'लालू यादव से बड़ा कोई देवता नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.