रोहतास: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनितिक हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी अपने चुनावी मुहिम को बढ़वा देते हुए 'घर-घर जनसंपर्क अभियान' के तहत रव्वार को जिले के 2410 बूथों पर इस अभियान की शुरुआत की.
घर-घर बांटे जा रहे पीएम के पत्रक
बीजेपी की ओर से सासाराम नगर क्षेत्र के बूथ संख्या-141 और 142 पर पहुंचकर आस-पास लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से जारी पत्रक भेंट किये गए. इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धि और हिसाब-किताब को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. इस अभियान में बीजेपी जिलाध्यक्ष सुशील कुमार और पूर्व विधायक भी शामिल रहे.
30 जून तक चलाया जाएगा अभियान
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार के दूसरे सत्र के एक साल पूरा होने पर "प्रधानमंत्री का भारत की जनता के नाम पत्र"और भारत सरकार की उपलब्धियां" का पत्रक हर घर में बूथ के सप्तश्रृषियों की ओर से बांट जा रहा है. इसके साथ ही हर घरों से व्हाट्सएप नंबर इकट्ठा किया जा रहा है. यह जन संपर्क अभियान रविवार से 30 जून तक जिले के सातों विधानसभा के 2410 बूथ पर लगातार सप्तश्रृषियों की ओर से चलाया जाएगा..