रोहतास: जिले के करगहर में प्रशासन ने दर्जनों मकानों को ध्वस्त कर दिया. जल जीवन हरियाली योजना के तहत जल संरक्षण के संसाधनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान करगहर सीओ, पुलिस बल, महिला मजिस्ट्रेट, सीडीपीओ, अंचल अमीन और अंचल निरीक्षक भी मौजूद रहे.
22 कच्चे और पक्के मकानों को किया गया ध्वस्त
करगहर-फूली पथ पर अररूआ गांव के बीच में सड़क और आहर की जमीन को अतिक्रमण कर 22 कच्चे और पक्के मकानों का निर्माण किया गया था. जिसे जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया.
अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को कराया जा रहा अतिक्रमण मुक्त
सीओ सुरजेश्वर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यहां रह रहे लोगों को इसकी सूचना दे दी गई थी. लेकिन नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है.