रोहतास: बिहार के रोहतास के डालमियानगर में आज बुधवार को रोहतास उद्योग समूह के 813 में से 69 आवासीय क्वार्टर को पहले फेज में खाली कराने अधिकारियों की टीम दलबल के साथ पहुंची. तभी क्वार्टर्स में रहने वाले महिला व पुरुष अधिकारियों से क्वार्टर्स खाली नहीं करने को लेकर हाथ जोड़कर विनती करने लगे और भवक कर रो पड़े. लोगों के विरोध के आगे प्रशासन को बैक फुट पर आना पड़ा. इसको लेकर इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
क्वार्टर से निकलकर जमीन पर बैठ गई महिलाएं: क्वार्टर को खाली करने पहुंची पुलिस को देखते ही महिलाएं व पुरुष व बच्चे क्वार्टर्स से निकल कर बाहर चले आए. सभी मोहलत देने की मांग करने लगे. ऐसे में काफी संख्या में महिलाएं क्वार्टर्स के सामने ही जमीन पर बैठ गई और अधिकारियों से गुहार लगाने लगी. किसी भी कीमत पर वह अपना आशियाना छोड़ने को तैयार नहीं है. वहीं अधिकारियों का दल लगातार कई घंटे तक लोगों को मनाने में लग रहा.
छावनी में तब्दील हुआ डालमियानगर: बता दें कि इस दौरान पूरे डालमिया नगर परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया. काफी संख्या में महिला तथा पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस के जवानों को लगाया गया था. वहीं पूरे इलाके की मॉनिटरिंग एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा व एसडीपीओ विनीता सिन्हा कर रही थीं. वहीं अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी डालमियानगर थानाध्यक्ष खुशी राज सहित आस पास इलाके के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे.
"आवासीय क्वार्टर में करीब रहते हुए कई साल गुजर गए. हम सभी एक्स एम्प्लॉयी हैं. हमें घर से बेघर किया जा रहा है. इस उम्र के पड़ाव पर अब हमारा आशियाना न छीना जा रहा है. हमलोग कहां जाएंगे. एक महीने की मोहलत दी जाए, न्यायालय का फैसला आते ही स्वेक्षा से हम खाली कर देंगे." -सरयू प्रसाद, पूर्व कर्मचारी, रोहतास उद्योग समूह
ये भी पढ़ें