ETV Bharat / state

रोहतास: आपसी रंजीश में वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी

मृतक अमोलिया गांव का रहने वाला था. 26 अगस्त की रात को ये खेत में घायल अवस्था में मिला था. बताया जाता है कि लाठी-डंडों से पीट -पीटकर 60 वर्षीय शर्मा मुशहर की हत्या कर दी गई थी.

पुलिस के साथ आरोपी
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 5:18 PM IST

रोहतास: जिला प्रशासन ने चर्चित 'शर्मा मुसहर हत्याकांड' का खुलासा किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि होली की रात 26 अगस्त को मृतक 'शर्मा मुशहर' खेत में घायल मिला था. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. मामले में गिरफ्तारी के बाद से मृतक के घरवालों में संतोष का महौल है.

पीट-पीट कर की गई थी हत्या
मृतक अमोलिया गांव का रहने वाला था. 26 अगस्त की रात को ये खेत में घायल अवस्था में मिला था. बताया जाता है कि लाठी-डंडों से पीट -पीटकर 60 वर्षीय शर्मा मुशहर की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद परिवार वालों ने गांव के ही 2 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो सारे तथ्य सामने आए. इस पूरी प्रक्रिया में हत्यारा कोई तीसरा शख्स निकला.

मामले की जानकारी देते एएसपी

क्या है मामला
पुलिस की तफ्तीश में आरोपी राम अवध मुसहर ने बताया है कि उसने मृतक के घर की एक महिला का हाथ पकड़ा था. इस बात से आक्रोशित होकर शर्मा मुसहर और इनके घरवालों ने आरोपी की जमकर पीटाई की थी. आरोपी इस बात का बदला लेना चाहता था. 26 अगस्त की रात जब शर्मा मुसहर उसे खेत में अकेले मिला तो उसने मृतक को लाठी-डंडे से जमकर पीटा. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

एएसपी का बयान
एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि शर्मा मुसहर की हत्या आपसी रंजिश में राम अवध मुसहर ने की थी. होली के मौके पर राम अवध की शर्मा मुसहर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद में शर्मा मुसहर के साथ मारपीट की गयी थी. जिसमें उसकी मौत हो गयी.

रोहतास: जिला प्रशासन ने चर्चित 'शर्मा मुसहर हत्याकांड' का खुलासा किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि होली की रात 26 अगस्त को मृतक 'शर्मा मुशहर' खेत में घायल मिला था. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. मामले में गिरफ्तारी के बाद से मृतक के घरवालों में संतोष का महौल है.

पीट-पीट कर की गई थी हत्या
मृतक अमोलिया गांव का रहने वाला था. 26 अगस्त की रात को ये खेत में घायल अवस्था में मिला था. बताया जाता है कि लाठी-डंडों से पीट -पीटकर 60 वर्षीय शर्मा मुशहर की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद परिवार वालों ने गांव के ही 2 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो सारे तथ्य सामने आए. इस पूरी प्रक्रिया में हत्यारा कोई तीसरा शख्स निकला.

मामले की जानकारी देते एएसपी

क्या है मामला
पुलिस की तफ्तीश में आरोपी राम अवध मुसहर ने बताया है कि उसने मृतक के घर की एक महिला का हाथ पकड़ा था. इस बात से आक्रोशित होकर शर्मा मुसहर और इनके घरवालों ने आरोपी की जमकर पीटाई की थी. आरोपी इस बात का बदला लेना चाहता था. 26 अगस्त की रात जब शर्मा मुसहर उसे खेत में अकेले मिला तो उसने मृतक को लाठी-डंडे से जमकर पीटा. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

एएसपी का बयान
एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि शर्मा मुसहर की हत्या आपसी रंजिश में राम अवध मुसहर ने की थी. होली के मौके पर राम अवध की शर्मा मुसहर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद में शर्मा मुसहर के साथ मारपीट की गयी थी. जिसमें उसकी मौत हो गयी.

Intro:Desk Bihar / Date- 01 Sep 2019
From:- Ravi Kumar / Sasaram
Slug :bh_roh_02_accused_arrest_bh10023
Intro:- रोहतास पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है दरसल करगहर इलाके से बड़ी कार्यवाई के दौरान के चर्चित 'शर्मा मुसहर हत्याकांड' का खुलासा करते हुए मामले में मुख्य आरोपी राम अवध मुसहर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

।Body:सासाराम के ए एस पी राजेश कुमार की माने तो 26 अगस्त को लाठी-डंडों से पीट -पीट कर 60 वर्षीय शर्मा मुशहर की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद गांव के ही 2 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की, तो तथ्य सामने आ गया तथा तीसरा शख्स ही हत्यारा निकला।

बताया जाता है कि शर्मा मुसहर की हत्या आपसी रंजिश में राम अवध मुसहर ने कर दी। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि होली के मौके पर रामअवध की किसी बात को लेकर शर्मा मुसहर से विवाद हो गया था। उसी विवाद में शर्मा मुसहर के साथ मारपीट की गई। जिसमे उसकी मौत हो गई।

बाइट- राजेश कुमार (एएसपी) सासाराम सदरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.