ETV Bharat / state

रॉन्ग साइड से ड्राइवर ले गया RJD विधायक की कार, पुलिस ने लगाया 2500 का जुर्माना - राजद विधायक राजेश गुप्ता

सासाराम के शेरशाह के मकबरा की ओर जाने वाली रोड को वन-वे कर दिया गया है. शुक्रवार को राजद विधायक राजेश गुप्ता की कार वन वे सड़क पर उल्टी लेन से प्रवेश कर गई. एएसडीएम ने 2500 रुपए का जुर्माना लगाया.

RJD MLA Rajesh gupta car
विधायक राजेश गुप्ता की कार
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 7:32 PM IST

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में आए दिन लगने वाले सड़क जाम की समस्या को देखते हुए शेरशाह के मकबरा की ओर जाने वाली रोड को वन-वे कर दिया गया है. राजद विधायक राजेश गुप्ता की कार शुक्रवार को वन-वे सड़क पर उल्टी लेन से प्रवेश कर गई.

यह भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री की देखिए हनक...मंत्री बनते ही भूल गए टोल-प्लाजा के कायदे-कानून!

सड़क पर मौजूद एएसडीएम रिजवान फिरदौस ने उनकी गाड़ी को रोक दिया. विधायक गाड़ी में मौजूद नहीं थे. ड्राइवर ने बताया कि यह गाड़ी विधायक की है, लेकिन एएसडीएम नहीं माने और 2500 रुपए का जुर्माना लगा दिया.

ड्राइवर देना पड़ा जुर्माना
विधायक के ड्राइवर को जुर्माने की राशि अदा करनी पड़ी तब जाकर गाड़ी छोड़ा गया. विधायक राजेश गुप्ता की कार पर लगे ढाई हजार के जुर्माना का मामला शहर में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में आए दिन लगने वाले सड़क जाम की समस्या को देखते हुए शेरशाह के मकबरा की ओर जाने वाली रोड को वन-वे कर दिया गया है. राजद विधायक राजेश गुप्ता की कार शुक्रवार को वन-वे सड़क पर उल्टी लेन से प्रवेश कर गई.

यह भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री की देखिए हनक...मंत्री बनते ही भूल गए टोल-प्लाजा के कायदे-कानून!

सड़क पर मौजूद एएसडीएम रिजवान फिरदौस ने उनकी गाड़ी को रोक दिया. विधायक गाड़ी में मौजूद नहीं थे. ड्राइवर ने बताया कि यह गाड़ी विधायक की है, लेकिन एएसडीएम नहीं माने और 2500 रुपए का जुर्माना लगा दिया.

ड्राइवर देना पड़ा जुर्माना
विधायक के ड्राइवर को जुर्माने की राशि अदा करनी पड़ी तब जाकर गाड़ी छोड़ा गया. विधायक राजेश गुप्ता की कार पर लगे ढाई हजार के जुर्माना का मामला शहर में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.