रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में आए दिन लगने वाले सड़क जाम की समस्या को देखते हुए शेरशाह के मकबरा की ओर जाने वाली रोड को वन-वे कर दिया गया है. राजद विधायक राजेश गुप्ता की कार शुक्रवार को वन-वे सड़क पर उल्टी लेन से प्रवेश कर गई.
यह भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री की देखिए हनक...मंत्री बनते ही भूल गए टोल-प्लाजा के कायदे-कानून!
सड़क पर मौजूद एएसडीएम रिजवान फिरदौस ने उनकी गाड़ी को रोक दिया. विधायक गाड़ी में मौजूद नहीं थे. ड्राइवर ने बताया कि यह गाड़ी विधायक की है, लेकिन एएसडीएम नहीं माने और 2500 रुपए का जुर्माना लगा दिया.
ड्राइवर देना पड़ा जुर्माना
विधायक के ड्राइवर को जुर्माने की राशि अदा करनी पड़ी तब जाकर गाड़ी छोड़ा गया. विधायक राजेश गुप्ता की कार पर लगे ढाई हजार के जुर्माना का मामला शहर में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.