रोहतास: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी बीस वर्षीय मंजीत यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. बीते चार महीने में मंजीत ने आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस के लिए इसकी गिरफ्तारी चुनौती बन गई थी. लिहाजा पुलिस ने जाल बिछाकर उसे फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर लिया.
शातिर चोर हुआ गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पकड़ी निवासी रंजीत साह का मोबाइल बीते 22 मार्च को उसके घर से चोरी हो गया था. जिसको लेकर पीड़ित की ओर से अपने स्तर से छानबीन की कोशिश की जा रही थी. चोर के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से एक महिला के सहयोग से प्रेम का जाल बिछाया गया था. उक्त चोर महिला के झासे में आ गया. महिला ने चोर को बीपीजेपी महिला महाविद्यालय के पास मिलने का झांसा देकर बुलाया. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने एक चौकीदार के सहयोग से महिला कॉलेज के गेट से युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
कई घरों को बनाया था निशाना
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के क्रम में चोर ने बताया है कि उसने मोबाइल को स्थानीय बाजार के कचहरी मोड स्थित बाबा मोबाइल दुकानदार को बेच दिया है. जिसकी बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि बीते पांच महीने में पकड़ी गांव में पीएचसी के कर्मी में नवीन कुमार गौतम, श्रीकांत तिवारी, रंजीत कुमार, विश्वकर्मा राम,संजय तिवारी, शेषनाथ मिश्रा और दूध नाथ पांडे घरों में चोरी की घटनाएं घटी है.