रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रोहतास पुलिस और एसएसबी के द्वारा (Action Against Naxalites In Rohtas)लगातार एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रोहतास थाना क्षेत्र के बड़की बुधुवा में पुलिस की छापेमारी में नक्सलियों का एकनाली देसी बंदूक तथा 10 जिंदा कारतूस समेत चार खोखा बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- अब दुश्मनों का काल बनेंगी बिहार की 'लेडी कमांडो', जानिए इनकी खासियत
बता दें कि, कैमूर पहाड़ी पर इन दिनों एसएसबी तथा जिला पुलिस के द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई की जा रही है. एसएसबी के सहायक समादेष्टा अभिषेक कुमार के नेतृत्व में रोहतास थाना क्षेत्र के तारडिह, धनसा, बड़की बुधवा आदि इलाके में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान रोहतास पुलिस और एसएसबी (Police And SSB Joint Operation In Rohtas) को सफलता मिली है.
वहीं, इस कार्रवाई के दौरान गांव के बीच जंगलों में जब छापेमारी की गई तो 7.62 एमएम का एकनाली देसी बंदूक बरामद किया गया साथ ही 8 जिंदा कारतूस एवं 12 बोर का चार खाली खोखा मिला है. दो दिन पहले भी इस इलाके से नक्सली रामजी खरवार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके पास से हथियार भी मिला था. एसपी आशीष भारती ने बताया कि, जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- Rohtas News: कुख्यात नक्सली रामजी खरवार गिरफ्तार, बड़ी वारदात की रच रहा था साजिश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP