रोहतास: जिले में लगातार भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिससे आम लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है. लिहाजा बढ़ती गर्मी ने देसी फ्रिज की मांग मार्केट में काफी बढ़ा दी है.
घड़े कि बढ़ी मांग
सूबे में दिन चढ़ते ही पारा 44 डिग्री के पार पहुंच रहा है. आसमान से आग बरस रही है. ऐसे में मिट्टी के घड़े कि मांग बढ़ी हुई है. विक्रेता ने बताया कि गर्मी पड़ने के बाद इसकी मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है. बाजार में 200 से लेकर ढाई सौ रुपए तक के घड़े बाजार में उपलब्ध है.
गर्मियों में राहत का सबब
घड़ें में रखा पानी लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाता. कई घरों में बुजुर्ग फ्रिज का पानी नहीं पी पाते हैं. उनके लिए घड़े का पानी इन गर्मियों में राहत का सबब बनता है. यही कारण है कि हर तबके के लोग देसी फ्रिज खरीदने पहुंच रहे हैं.
मनमाफिक मुनाफा नहीं
हालांकि घड़ों की मांग बढ़ने के बावजूद इन्हें बनाने वाले कुम्हारों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है. स्थानीय कुम्हार का कहना है कि महीने में महज़ दो तीन हज़ार की ही बचत हो पाती है. साथ ही मिट्टी की कमी के कारण मिट्टी खरीद कर लाने में भी काफी पैसे लग जाते हैं. इनसब के बावूजद जितनी मेहनत और पूंजी लगायी जाती है उस हिसाब से कमाई नहीं हो पाती.