ETV Bharat / state

रोहतास: एनएच 2 पर महाजाम से जल्द मिलेगी राहत, स्विजरलैंड से मंगाए गए पार्ट्स - एनएच 2 पर महाजाम से लोगों को मिलेगी राहत

सोन ब्रिज पर बने पुल के एक्सपेंशन और सस्पेंशन में पिछले 18 सितंबर को आई गड़बड़ी के बाद एनएचआई ने इसे वनवे कर दिया था. सिंगल रास्ते की वजह से कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती थी.

relief from Mahajam on NH 2 of rohtas
एनएच 2 पर महाजाम से जल्द मिलेगी लोगों को राहत
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 8:56 PM IST

रोहतास: पिछले 3 महीने से दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाले एनएच 2 पर लगने वाले महाजाम से लोगों को अब निजात मिलेगी. सोन पुल पर एक्सपेंशन ज्वाइंट टूटने के कारण महाजाम की स्थिति बनी हुई थी. पिछले दिनों एक्सपेंशन ज्वाइंट टूटने के बाद अधिकारियों ने मलेशिया से स्पेयर्स आने का हवाला देकर स्थाई तौर पर लोहे की सीट डालकर इसकी मरम्मत कर दी थी. जिसकी वजह से पुल को वन-वे कर दिया गया था. जिसके कारण महाजाम की स्थिति बनी हुई थी.

घंटों जाम में फंसे रहते थे वाहन
दरअसल सोन ब्रिज पर बने पुल के एक्सपेंशन और सस्पेंशन में पिछले 18 सितंबर को आई गड़बड़ी के बाद एनएचआई ने इसे वन-वे कर दिया था. सिंगल रास्ते की वजह से कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती थी. बालू लदी गाड़ियों सहित कई रोगियों के लिए जा रहे एंबुलेंस भी जाम के शिकार होते थे.

relief from Mahajam on NH 2 of rohtas
पुल रिपेयर करते कर्मचारी

स्विजरलैंड और जर्मनी से आए पार्ट्स
मैग्मा ब्रिज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट टीम के रेजिडेंट इंजीनियर हेमंत कुमार ने बताया कि जॉइंट को जोड़ने के लिए स्विजरलैंड और जर्मनी से जरूरी पार्ट्स मंगा लिया गया है. विदेशों से मंगाने के कारण इसमें काफी समय लगा है. जरूरी पार्ट्स एक्सपेंशन और सस्पेंशन दोनों में खराबी आ गई थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम तक विभाग के इंजीनियर इसे ठीक कर लेंगे और आवागमन को चालू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जदयू और कांग्रेस ने साधा निशाना


जाम से लोगों को होती थी परेशानी
पुल पर लगने वाले महाजाम के कारण गया सारनाथ के बीच पर्यटकों के लिए अहम सड़क मार्ग में देशी-विदेशी पर्यटकों की गाड़ियां फंसे होने से सरकार और विभाग की किरकिरी भी होती थी. हालांकि विभाग ने कुछ दिनों के टेम्पररी तौर पर आवागमन सुचारू रखने का प्रयास किया था. लेकिन यह सरकारी जुगाड़ भी काम नहीं आ रहा था.

रोहतास: पिछले 3 महीने से दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाले एनएच 2 पर लगने वाले महाजाम से लोगों को अब निजात मिलेगी. सोन पुल पर एक्सपेंशन ज्वाइंट टूटने के कारण महाजाम की स्थिति बनी हुई थी. पिछले दिनों एक्सपेंशन ज्वाइंट टूटने के बाद अधिकारियों ने मलेशिया से स्पेयर्स आने का हवाला देकर स्थाई तौर पर लोहे की सीट डालकर इसकी मरम्मत कर दी थी. जिसकी वजह से पुल को वन-वे कर दिया गया था. जिसके कारण महाजाम की स्थिति बनी हुई थी.

घंटों जाम में फंसे रहते थे वाहन
दरअसल सोन ब्रिज पर बने पुल के एक्सपेंशन और सस्पेंशन में पिछले 18 सितंबर को आई गड़बड़ी के बाद एनएचआई ने इसे वन-वे कर दिया था. सिंगल रास्ते की वजह से कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती थी. बालू लदी गाड़ियों सहित कई रोगियों के लिए जा रहे एंबुलेंस भी जाम के शिकार होते थे.

relief from Mahajam on NH 2 of rohtas
पुल रिपेयर करते कर्मचारी

स्विजरलैंड और जर्मनी से आए पार्ट्स
मैग्मा ब्रिज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट टीम के रेजिडेंट इंजीनियर हेमंत कुमार ने बताया कि जॉइंट को जोड़ने के लिए स्विजरलैंड और जर्मनी से जरूरी पार्ट्स मंगा लिया गया है. विदेशों से मंगाने के कारण इसमें काफी समय लगा है. जरूरी पार्ट्स एक्सपेंशन और सस्पेंशन दोनों में खराबी आ गई थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम तक विभाग के इंजीनियर इसे ठीक कर लेंगे और आवागमन को चालू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जदयू और कांग्रेस ने साधा निशाना


जाम से लोगों को होती थी परेशानी
पुल पर लगने वाले महाजाम के कारण गया सारनाथ के बीच पर्यटकों के लिए अहम सड़क मार्ग में देशी-विदेशी पर्यटकों की गाड़ियां फंसे होने से सरकार और विभाग की किरकिरी भी होती थी. हालांकि विभाग ने कुछ दिनों के टेम्पररी तौर पर आवागमन सुचारू रखने का प्रयास किया था. लेकिन यह सरकारी जुगाड़ भी काम नहीं आ रहा था.

Intro:desk Bihar
report _ravi ssm
slug _ bh_roh_02_exclusive_sone_bridze_bh10023

रोहतास : पिछले 3 महीने से दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाले NH 2 पर लगने वाला महा जाम से लोगो को अब निजात मिलेगी। सोनपुल पर एक्सपेंशन ज्वाइंट टूटने के कारण महा जाम की स्थिति बनी हुई थी वहीं पिछले दिनों एक्सपेंशन ज्वाइंट टूटने के बाद अधिकारियों ने मलेशिया से स्पेयर्स आने का हवाला देकर टेंपरेरी तौर पर लोहे की सीट डालकर मरम्मत कर दिया था जिस कारण पुल को वनवे कर दिया गया था वही वनवे होने के कारण महा जाम की स्थिति बनी हुई थी सोन पुल पर जाकर ईटीवी भारत की टीम ने मौके का जायजा लिया


Body:दरसल सोन ब्रिज पर बने पुल के एक्सपेंशन एवं सस्पेंशन में पिछले 18 सितंबर को आई गड़बड़ी के बाद इसके ऊपर गुजर रहे रास्ते को एनएचआई ने वनवे कर दिया था सिंगल रास्ते की वजह से कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती थी बालू लदी गाड़ियों सहित कई रोगियों के लिए जा रहे एंबुलेंस भी जान के शिकार होते थे

स्विजरलैंड एवं जर्मनी से आई पार्ट्स और जॉइंट

मैग्मा ब्रिज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट टीम के रेजिडेंट इंजीनियर हेमंत कुमार की मानें तो उनके जॉइंट को जोड़ने के लिए स्विजरलैंड एवं जर्मनी से जरूरी पार्ट्स मंगा लिया गया है विदेशों से मंगाने के कारण इसमें काफी समय लगा है उनके लिए जरूरी पार्ट्स एक्सपेंशन और सस्पेंशन दोनों में खराबी आ गई थी उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम तक विभाग के इंजीनियर इसे ठीक कर लेंगे और आवागमन को चालू कर दिया जाएगा
पुल पर लगने वाले महाजाम के कारण गया सारनाथ के बीच पर्यटकों के लिए अहम सड़क मार्ग में देशी-विदेशी पर्यटकों की गाड़ियां फंसे होने से सरकार और विभाग की किरकिरी भी होती थी हालांकि विभाग ने कुछ दिनों के टेम्परेरी तौर पर आवागमन सुचारू रखने का प्रयास किया था लेकिन यह सरकारी जुगाड़ भी काम नहीं आ रहा था
बाइट - हेमंत कुमार प्रोजेक्ट इंजीनियर
बेईट - राजू ट्रक चालक
वाक थ्रू बाई रवी कुमार रोहतास


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.