ETV Bharat / state

रोहतास: दवा के लिए दर-दर भटक रहे हैं मरीज, दुकान बंद होने से हो रही परेशानी

दूर दराज से दवा लेने पहुंचे मरीजों ने बताया कि दवा दुकान बंद होने से काफी परेशानी हो रही है. दवा ना मिलने से बीमारी बढ़ने का डर सता रहा है.

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 5:58 PM IST

रोहतास
रोहतास

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से 3 दिनों तक अपनी दुकान को बंद करने का आह्वान किया गया है. दवा दुकानदार के इस फैसले बाद मरीजों खासी परेशानी होने लगी है. ग्रमाीण इलाकों से दवा लेने आए मरीजों को काफी परेशानी का समना करना पड़ रहा है. वो सभी दवा के लिए भटकते रहे.

रोहतास
बंद दवा दुकानें

सरकार से फैसला वापस लेने की मांग
गौरतलब है कि सरकार की नीतियों के खिलाफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने जिले की तमाम दुकानों को अगले 3 दिनों तक बंद रखने का फैसला किया है. उनका कहना है कि सरकार ने दवा व्यापारियों के लिए फार्मेसिस्ट की उपलब्धता और तकनीकी गलती के नाम पर दुकानदारों को परेशान कर रही है. इतना ही नहीं एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि दवा दुकानों का निरीक्षण करने के लिए बनाए गए कानून को अविलंब समाप्त किया जाए.

पेश है रिपोर्ट

लोगों ने बताई अपनी परेशानी
गोकुलपुर गांव के रहने वाले बुजुर्ग ध्रुव प्रताप सिंह दवा लेने के लिए 30 किलोमीटर यात्रा कर सासाराम पहुंचे. उन्हें हड़ताल की जानकारी नहीं थी. ऐसे में ध्रुव प्रताप सिंह को दवा ना मिलने से बीमारी बढ़ने का डर सता रहा है. इसी कारण से वो काफी परेशान दिखे.
वहीं, अपनी बेटी के लिए दवा लेने के लिए आए अयोध्या राम ने भी दवा दुकना बंद होने से काफी निराश दिखे.

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से 3 दिनों तक अपनी दुकान को बंद करने का आह्वान किया गया है. दवा दुकानदार के इस फैसले बाद मरीजों खासी परेशानी होने लगी है. ग्रमाीण इलाकों से दवा लेने आए मरीजों को काफी परेशानी का समना करना पड़ रहा है. वो सभी दवा के लिए भटकते रहे.

रोहतास
बंद दवा दुकानें

सरकार से फैसला वापस लेने की मांग
गौरतलब है कि सरकार की नीतियों के खिलाफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने जिले की तमाम दुकानों को अगले 3 दिनों तक बंद रखने का फैसला किया है. उनका कहना है कि सरकार ने दवा व्यापारियों के लिए फार्मेसिस्ट की उपलब्धता और तकनीकी गलती के नाम पर दुकानदारों को परेशान कर रही है. इतना ही नहीं एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि दवा दुकानों का निरीक्षण करने के लिए बनाए गए कानून को अविलंब समाप्त किया जाए.

पेश है रिपोर्ट

लोगों ने बताई अपनी परेशानी
गोकुलपुर गांव के रहने वाले बुजुर्ग ध्रुव प्रताप सिंह दवा लेने के लिए 30 किलोमीटर यात्रा कर सासाराम पहुंचे. उन्हें हड़ताल की जानकारी नहीं थी. ऐसे में ध्रुव प्रताप सिंह को दवा ना मिलने से बीमारी बढ़ने का डर सता रहा है. इसी कारण से वो काफी परेशान दिखे.
वहीं, अपनी बेटी के लिए दवा लेने के लिए आए अयोध्या राम ने भी दवा दुकना बंद होने से काफी निराश दिखे.

Intro:रोहतास। जिला मुख्यालय के सासाराम में केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा 3 दिनों तक अपनी दुकान को बंद करने का फैसला किया है। लिहाज़ा दवा दुकानदार के इस फैसले बाद मरीजों खासी परेशानी होने लगी है।


Body:गौरतलब है कि सरकार की नीतियों के खिलाफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने जिले की तमाम दुकानों को अगले 3 दिनों तक बंद रखने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद मरीजों को दवा नहीं मिल रही है। वहीं सुबह से ही सासाराम में दूरदराज से आए हुए कई मरीज दवा लेने के लिए दर-दर भटकते नजर आए। गौरतलब है कि सरकार ने दवा व्यापारियों के लिए फार्मेसिस्ट की उपलब्धता एवं तकनीकी गलती के नाम पर विभाग दुकानदारों को परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि दवा दुकानों का निरीक्षण करने का बनाए गए कानून को अविलंब समाप्त किया जाए। गौरतलब है कि ड्रग्स एसोसिएशन के द्वारा दुकान बंद करने से मरीजों के लिए अब जानलेवा बन रहा है कई मरीज जिन्हें जरूरी दवाएं लेनी है उन्हें भी दवा दुकान बंद होने की वजह से दवा नहीं मिल पा रही है।

VO:1 गोकुलपुर गांव के रहने वाले बुजुर्ग ध्रुव प्रताप सिंह ब्लड प्रेशर के मरीज है। लिहाज़ा दवा लेने के लिए 30 किलोमीटर यात्रा कर सासाराम पहुंचे थे। लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि सासाराम की तमाम दवा की दुकानें बंद है। ऐसे में ध्रुव प्रताप सिंह के लिए दवा ना मिलने से बीमारी बढ़ने का डर सताने लगा है। वहीं बुजुर्ग ने बताया कि अगर दवा वह छोड़ देते हैं तो उन्हें ब्लड प्रेशर का मर्ज बढ़ जाता है। ऐसे में वह काफी हैरान और परेशान दिख रहे थे।


बाइट। धुर्व प्रताप सिंह ग्राहक


VO:2 वही अपनी पुत्री के लिए दवा लेने के लिए आए अयोध्या राम को भी निराशा हाथ लगी। अयोध्या राम की पुत्री मिर्गी जैसे बीमारी से ग्रसित है। जिसके तहत उसे कोर्स के रूप में दवा दी जाती है। अयोध्या राम ने बताया कि अगर दवा छूट जाती है तो उन्हें फिर से कोर्स को पूरा करना पड़ेगा। ऐसे में काफी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर सासाराम में दवा नहीं भी मिलती है तो वह बनारस जा कर दवा लाएंगे ताकि उनका कोर्स कंप्लीट हो सके।


बाइट। अयोध्या राम ग्राहक


Conclusion:बहरहाल दवा की दुकानें बंद होने से मरीजों के लिए अब आफत टूट पड़ी है। वहीं कई मरीज अब दवा की दुकान बंद होने से इस बात का भय सता रहा है कि उनकी बीमारी कहीं बढ़ न जाए। मरीजों के लिए यह दुकान बंद होना किसी जान लेवे से कम नहीं है। लिहाज़ा सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द मरीजों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करें ताकि मरीज अपनी जिंदगी को बचा सकें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.