रोहतास: कड़ाके की ठंड में घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी है. इसके कारण ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी मुश्किल बढ़ गई है. एक तो ठंड के कारण पहले से ही यात्री परेशान है. वहीं, लंबी दूरी की ट्रेनों के रद्द हो जाने और विलंब से चलने के कारण यात्री ज्यादा परेशान है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने डीडीयू गया रेलखंड के सासाराम जंक्शन पर यात्रियों से बातचीत की.
ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानियां
ईटीवी भारत के सवांददाता ने प्लेटफार्म पर अपने गंतव्य को जाने वाले यात्रियों से बातचीत. इस दौरन उन्होंने कहा कि ट्रेनों के रद्द होने से परेशानियां बढ़ गई है. यहां तक कि कई ट्रेने काफी देर से चल रही है, जिस कारण प्लेटफार्म पर बैठकर इंतजार करने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.
अलाव की नहीं है व्यवस्था
यात्रियों ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में भी प्लेटफॉर्म के आसपास न ही जंक्शन के कैंपस के बाहर किसी तरह अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. लोग इस कड़ाके की ठंड में ठिठुर-ठिठुर कर किसी तरह रात गुजारने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन को यात्रियों के लिए इस सुविधा का ख्याल रखना चाहिए.