ETV Bharat / state

रोहतास में लूट की घटना के बाद दहशत में पेट्रोल पंप कारोबारी, SP से मिलकर लगाई सुरक्षा की गुहार - ईटीवी न्यूज

रोहतास में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की घटना (Loot From Petrol Pump Worker In Rohtas) के बाद पेट्रोल पंप मालिकों में दहशत का माहौल (Panic among Petrol Pump Owners in Rohtas) है. इसी को लेकर पेट्रोल पंप कारोबारियों का एक शिष्टमंडल ने एसपी ऑफिस में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपने और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

लूट की घटना के बाद पेट्रोल पंप मालिकों में दहशत
लूट की घटना के बाद पेट्रोल पंप मालिकों में दहशत
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 7:28 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Rohtas) हैं. ताजा घटना में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से हुई लूट की वारदात के बाद अब कारोबारियों को सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. जिले के डेहरी स्थित एसपी ऑफिस में पेट्रोल पंप कारोबारियों का एक शिष्टमंडल अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) से मिला. रोहतास पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के लोगों ने रोहतास एसपी से पेट्रोल पंप मालिकों और कर्मचारियों के लिए सुरक्षा की मांग की है. जिस पर एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- छपरा में ज्वेलरी शॉप में लूट, खौफ पैदा करने के लिए की फायरिंग

पेट्रोल पंप मालिकों ने SP से की मुलाकात: दरअसल जिले में आए दिन पेट्रोल पंप मालिकों और उनके कर्मियों के साथ लूटपाट की वारदात होती है और किसी कांड का उद्भेदन भी नहीं होता है. गौरतलब है कि बुधवार को सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करबंदिया में एक पेट्रोल पंप के कर्मी से 15 लाख रुपये, उस समय लूट लिया गया था, जब वह पंजाब नेशनल बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था. बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रुपये लूट लिए थे.

पेट्रोल पंप कर्मी से 15 लाख की हुई थी लूट: पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की घटना के बाद पेट्रोल पंप कारोबारी हताश हो गए हैं. तथा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से मिले हैं. उनका कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी और पैसे की बरामदगी नहीं होती है तो रोहतास पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के लोग अगला निर्णय लेने को स्वतंत्र होंगे. पूरे मामले पर एसपी आशीष भारती ने बताया कि मामले में स्पेशल टीम तहकीकात कर रही है. वो खुद भी मामले की मॉनिटरिंग कर रहें है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे. साथ ही उन्होंने पेट्रोल पंप के कारोबारियों से भी सुरक्षा के तमाम उपाय करने की अपील की है.

हथियार बंद अपराधियों ने घटना को दिया था अंजाम: गौरतलब है कि रोहतास में पेट्रोल पंप कर्मी से 15 लाख की लूट की गई थी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया इलाके की है. जहां दो की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी उपेंद्र सिंह से लूट की घटना को अंजाम दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- सारण में लूट के दौरान गोलीबारी, स्वर्ण व्यवसायी समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Rohtas) हैं. ताजा घटना में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से हुई लूट की वारदात के बाद अब कारोबारियों को सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. जिले के डेहरी स्थित एसपी ऑफिस में पेट्रोल पंप कारोबारियों का एक शिष्टमंडल अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) से मिला. रोहतास पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के लोगों ने रोहतास एसपी से पेट्रोल पंप मालिकों और कर्मचारियों के लिए सुरक्षा की मांग की है. जिस पर एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- छपरा में ज्वेलरी शॉप में लूट, खौफ पैदा करने के लिए की फायरिंग

पेट्रोल पंप मालिकों ने SP से की मुलाकात: दरअसल जिले में आए दिन पेट्रोल पंप मालिकों और उनके कर्मियों के साथ लूटपाट की वारदात होती है और किसी कांड का उद्भेदन भी नहीं होता है. गौरतलब है कि बुधवार को सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करबंदिया में एक पेट्रोल पंप के कर्मी से 15 लाख रुपये, उस समय लूट लिया गया था, जब वह पंजाब नेशनल बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था. बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रुपये लूट लिए थे.

पेट्रोल पंप कर्मी से 15 लाख की हुई थी लूट: पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की घटना के बाद पेट्रोल पंप कारोबारी हताश हो गए हैं. तथा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से मिले हैं. उनका कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी और पैसे की बरामदगी नहीं होती है तो रोहतास पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के लोग अगला निर्णय लेने को स्वतंत्र होंगे. पूरे मामले पर एसपी आशीष भारती ने बताया कि मामले में स्पेशल टीम तहकीकात कर रही है. वो खुद भी मामले की मॉनिटरिंग कर रहें है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे. साथ ही उन्होंने पेट्रोल पंप के कारोबारियों से भी सुरक्षा के तमाम उपाय करने की अपील की है.

हथियार बंद अपराधियों ने घटना को दिया था अंजाम: गौरतलब है कि रोहतास में पेट्रोल पंप कर्मी से 15 लाख की लूट की गई थी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया इलाके की है. जहां दो की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी उपेंद्र सिंह से लूट की घटना को अंजाम दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- सारण में लूट के दौरान गोलीबारी, स्वर्ण व्यवसायी समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.