रोहतास: जिले के डेहरी इलाके के पाली पुल के पास सोमवार को बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया. जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान नोखा निवासी बिंदा देवी के रुप में की गई है.
जानकारी के अनुसार, भोजपुर निवासी सुशील अपनी सास बिंदा देवी को के साथ बाइक से डेहरी जा रहा था. इसी दौरान होटल बुद्धा बिहार के सामने बालू लदे एक ओवरलोडेड ट्रक की चपेट में उनकी बाइक आ गई. इस हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:- सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक की हालत नाजुक, गंभीर हालत में रेफर
नो एंट्री में हो रहा ट्रकों का प्रवेश
घटना से नाराज लोगों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कई घंटों तक सड़क जाम कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नो एंट्री के बाद भी इलाके में ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक धड़ल्ले से प्रवेश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की दर्दनाक मौत, एक घायल
पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को किया शांत
गुस्साए लोगों ने कहा कि पाली पुल के रास्ते बालू लदे ट्रक जाने से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. लेकिन प्रशासन की नींद नहीं खुलती है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.