रोहतास: जिले मेंआकाशीय बिजली का कहर एक बार फिर टूटा है. रोहतास जिले के शिवसागर इलाके के पखनारी गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक 44 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक गांव के अपने खेत में जा रहे थे, तभी वे हादसे के शिकार हो गए.
बिजली गिरने से हुई एक शख्स की मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पखनारी गावं के रहने वाले रिजवान अंसारी का बेटा बकरी चराने खेत की तरफ गया हुआ था. इस दौरान रिजवान अपने बेटे को खेत से लाने जा रहे थे, तभी अचानक मौसम के करवट लेते ही तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली उन पर आ गिरी, इस हादसे में रिजवान बुरी तरह झुलस गए, जब तक लोगों को कुछ समझ में आता, तब तक रिजवान की मौत हो चुकी थी.
परिवार में छाया मातम
वहीं, हादसे के बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भेज दिया है. वहीं, हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है. बता दें कि मृतक गावं में ही मजदूरी कर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करता था.