ETV Bharat / state

झंडे की पाइप जमीन से उखाड़ रहा था सैयद, हाईटेंशन तार में सटते ही मौत - राजपुर में करंट से मौत

रोहतास में एक दिल दहला देनेवाली घटना हुई. एक मजदूर की मौत स्कूल के पास हो गई. जिस तिरंगे को लोगों ने एक दिन पहले सलामी दी थी, उसी झंडे की पाइप को उखाड़ते वक्त एक मजदूर को करंट लग गया. हाईटेंशन तार में पाइप के टकराते ही उसकी मौत हो गई.

करंट
करंट
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 4:40 AM IST

रोहतास: जिले के राजपुर (Rajpur) थाना क्षेत्र के राजपुर वार्ड संख्या 2 गांव निवासी 50 वर्षीय मो. सैयद अंसारी की मौत ग्यारह हजार वोल्ट के विद्युत तार की संपर्क में आने से हो गई. जिसके बाद गांव में शोक की लहर दौड़ उठी. उसकी मौत स्कूल के झंडे को उखाड़ने के दौरान हुई. उनकी मौत करंट (Electrocuted) लगने से हुई.

यह भी पढ़ें- जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं पर गिरा बिजली का तार, आधा दर्जन घायल

मृतक के परिजनों ने बताया कि सैयद मजदूरी करता था. डेहरी रोड स्थित शांति निकेतन कॉलेजिएट स्कूल में काम करने गया था. राष्ट्रीय ध्वज लहराने वाले पाइप को जमीन से उखाड़ने के क्रम में 11,000 विद्युत सप्लायर के तार में लोहे की पाइप टकरा गई. इससे उसे जोरदार झटका लग गया. वे जमीन पर जा गिरे.

देखें वीडियो

आसपास के लोगों द्वारा आनन फानन में इलाज हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. मामले में विद्युत कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा इस मामले की घटना की सूचना दी गई थी. जिसके बाद बिजली विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत बिजली विभाग की कोई लापरवाही नहीं देखी गई है.

यह भी पढ़ें- पटना सिटी में यात्रियों से भरी नाव हाईटेंशन तार से सटी, कई लोग झुलसे, कई लोग गंगा में गिरे

रोहतास: जिले के राजपुर (Rajpur) थाना क्षेत्र के राजपुर वार्ड संख्या 2 गांव निवासी 50 वर्षीय मो. सैयद अंसारी की मौत ग्यारह हजार वोल्ट के विद्युत तार की संपर्क में आने से हो गई. जिसके बाद गांव में शोक की लहर दौड़ उठी. उसकी मौत स्कूल के झंडे को उखाड़ने के दौरान हुई. उनकी मौत करंट (Electrocuted) लगने से हुई.

यह भी पढ़ें- जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं पर गिरा बिजली का तार, आधा दर्जन घायल

मृतक के परिजनों ने बताया कि सैयद मजदूरी करता था. डेहरी रोड स्थित शांति निकेतन कॉलेजिएट स्कूल में काम करने गया था. राष्ट्रीय ध्वज लहराने वाले पाइप को जमीन से उखाड़ने के क्रम में 11,000 विद्युत सप्लायर के तार में लोहे की पाइप टकरा गई. इससे उसे जोरदार झटका लग गया. वे जमीन पर जा गिरे.

देखें वीडियो

आसपास के लोगों द्वारा आनन फानन में इलाज हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. मामले में विद्युत कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा इस मामले की घटना की सूचना दी गई थी. जिसके बाद बिजली विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत बिजली विभाग की कोई लापरवाही नहीं देखी गई है.

यह भी पढ़ें- पटना सिटी में यात्रियों से भरी नाव हाईटेंशन तार से सटी, कई लोग झुलसे, कई लोग गंगा में गिरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.