ETV Bharat / state

Suicide In Rohtas : रोहतास में बेटों ने छोड़ दिया बेसहारा, 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता ने कर ली खुदकुशी

रोहतास से बड़ी खबर आ रही है. 70 वर्षीय एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली है. घटना डालमियानगर थाना क्षेत्र के एस ब्लाक का है. बुजुर्ग क्वार्टर में अकेले रहते थे. बुजुर्ग के तीन बच्चे हैं. तीनों बच्चे बेसहारा छोड़ दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : May 11, 2023, 10:03 PM IST

रोहतास में बुजुर्ग पिता ने कर ली खुदकुशी
रोहतास में बुजुर्ग पिता ने कर ली खुदकुशी

रोहतास: तीन बच्चों का पिता होने के बाद भी अगर ऐसे बुजुर्ग दो वक्त की रोटी को मोहताज हो जाएं तो इससे बड़ी विडंबना क्या होगी. ऐसे ही हालात से तंग आकर एक बुजुर्ग ने खुदकुशी कर (committed suicide in rohtas) ली. मामला रोहतास के डालमियानगर थाना क्षेत्र के एस ब्लाक क्वार्टर का है. इधर घटना की जानकारी पड़ोस के लोगों को लगी तो डालमिया नगर थाने को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Rohtas Crime News: एनएच 2 पर रेल गोदाम के सिक्योरिटी गार्ड से लूटपाट, दो राइफल और 10 कारतूस लेकर बदमाश फरार

तंगहाली ओर अकेलेपन से परेशान:बुजुर्ग की पहचान 70 वर्षीय पल्लो आचार्य उर्फ बंगाली दादा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि डालमियानगर के रहने वाले पल्लो आचार्य उर्फ बंगाली दादा क्वार्टर में अकेले रहते थे. मृतक पल्लो आचार्य उम्र करीब 70 वर्ष थी. लोगों ने बताया कि बंगाली दादा लंबे समय से बीमार थे. तंगहाली और अकेलेपन से परेशान थे. उनके तीन बच्चे थे जो कोई साथ नहीं रहता था.

"बुजुर्ग की खुदकुशी का मामला सामने आया है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले कि जांच कि जा रही है." -खुशी राज, थानाध्यक्ष, डालमियानगर

कोई संतान साथ नहीं दे रहा था: स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व वे पैरालेसिस के शिकार हो गए थे. दवा और इलाज में काफी खर्च होने से उनकी जमा-पूूजी भी खत्म हो गई थी. कोई संतान साथ नहीं दे रहा था. अंततः हालात से परेशान हो बुजुर्ग ने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बहरहाल डालमिया के मोहल्ले में लोग बुजुर्ग की मौत से काफी दुखी हैं. स्थानीय स्तर पर शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.

रोहतास: तीन बच्चों का पिता होने के बाद भी अगर ऐसे बुजुर्ग दो वक्त की रोटी को मोहताज हो जाएं तो इससे बड़ी विडंबना क्या होगी. ऐसे ही हालात से तंग आकर एक बुजुर्ग ने खुदकुशी कर (committed suicide in rohtas) ली. मामला रोहतास के डालमियानगर थाना क्षेत्र के एस ब्लाक क्वार्टर का है. इधर घटना की जानकारी पड़ोस के लोगों को लगी तो डालमिया नगर थाने को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Rohtas Crime News: एनएच 2 पर रेल गोदाम के सिक्योरिटी गार्ड से लूटपाट, दो राइफल और 10 कारतूस लेकर बदमाश फरार

तंगहाली ओर अकेलेपन से परेशान:बुजुर्ग की पहचान 70 वर्षीय पल्लो आचार्य उर्फ बंगाली दादा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि डालमियानगर के रहने वाले पल्लो आचार्य उर्फ बंगाली दादा क्वार्टर में अकेले रहते थे. मृतक पल्लो आचार्य उम्र करीब 70 वर्ष थी. लोगों ने बताया कि बंगाली दादा लंबे समय से बीमार थे. तंगहाली और अकेलेपन से परेशान थे. उनके तीन बच्चे थे जो कोई साथ नहीं रहता था.

"बुजुर्ग की खुदकुशी का मामला सामने आया है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले कि जांच कि जा रही है." -खुशी राज, थानाध्यक्ष, डालमियानगर

कोई संतान साथ नहीं दे रहा था: स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व वे पैरालेसिस के शिकार हो गए थे. दवा और इलाज में काफी खर्च होने से उनकी जमा-पूूजी भी खत्म हो गई थी. कोई संतान साथ नहीं दे रहा था. अंततः हालात से परेशान हो बुजुर्ग ने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बहरहाल डालमिया के मोहल्ले में लोग बुजुर्ग की मौत से काफी दुखी हैं. स्थानीय स्तर पर शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.