ETV Bharat / state

अवैध खनन पर पटना से लेकर सासाराम तक खलबली, वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया जायजा

जिले में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है. जिसे लेकर प्रशासन कई बार अभियान भी चला चुका है. लेकिन अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.

rohtas
rohtas
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 9:00 PM IST

रोहतासः सासाराम में लगातार हो रहे अवैध खनन की शिकायत विभागों तक पहुंची थी. इसके मद्देनजर गृह विभाग, खनन विभाग, पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव शनिवार को यहां पहुंचे. खनन क्षेत्र का जाजया लिया. जिसके बाद जिले के तमाम विभाग के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए.

rohtas
सासाराम स्थित खनन क्षेत्र

जारी है अवैध खनन
गौरतलब है कि जिले में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. जिसे लेकर प्रशासन कई बार अभियान भी चला चुका है. इस दौरान कई हाईवा और जेसीबी भी जब्त किए गए हैं. लेकिन अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. खनन क्षेत्र में वरीय अधिकारियों के दौरे में मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

पेश है रिपोर्ट

कब तक लगेगा अवैध खनन पर रोक
बता दें कि गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी खनन विभाग के प्रधान सचिव हरजीत कौर और पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार के साथ-साथ डीएम पंकज दीक्षित और एसपी सत्यवीर सिंह और डीएफओ भी मौजूद थे. अब देखने दिलचस्प होगा कि क्या वरीय अधिकारियों के दौरे के बाद अवैध खनन पर रोक लगेगी.

रोहतासः सासाराम में लगातार हो रहे अवैध खनन की शिकायत विभागों तक पहुंची थी. इसके मद्देनजर गृह विभाग, खनन विभाग, पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव शनिवार को यहां पहुंचे. खनन क्षेत्र का जाजया लिया. जिसके बाद जिले के तमाम विभाग के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए.

rohtas
सासाराम स्थित खनन क्षेत्र

जारी है अवैध खनन
गौरतलब है कि जिले में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. जिसे लेकर प्रशासन कई बार अभियान भी चला चुका है. इस दौरान कई हाईवा और जेसीबी भी जब्त किए गए हैं. लेकिन अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. खनन क्षेत्र में वरीय अधिकारियों के दौरे में मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

पेश है रिपोर्ट

कब तक लगेगा अवैध खनन पर रोक
बता दें कि गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी खनन विभाग के प्रधान सचिव हरजीत कौर और पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार के साथ-साथ डीएम पंकज दीक्षित और एसपी सत्यवीर सिंह और डीएफओ भी मौजूद थे. अब देखने दिलचस्प होगा कि क्या वरीय अधिकारियों के दौरे के बाद अवैध खनन पर रोक लगेगी.

Intro:रोहतास. सासाराम में खनन क्षेत्र का जायजा लेने के लिए बिहार सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी खनन विभाग के प्रधान सचिव हरजीत कौर के अलावा पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सासाराम पहुंचे.


Body:गौरतलब है कि रोहतास में अवैध खनन पर रोक लगाए जाने के बावजूद पत्थर माफिया पत्थर का अवैध कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं. जिसे लेकर प्रशासन ने कई बार अभियान भी चलाया. जिसमें कई पहाड़ों में लगे हाईवा और जेसीबी को जप्त किया गया. लिहाजा अवैध कारोबार को लेकर प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे थे कि आखिर अवैध पत्थर का कारोबार प्रशासन के नाक के नीचे कैसे फल-फूल रहा है.लिहाजा सरकार को इसकी जानकारी मिली जिसके बाद बिहार सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुभानी के अलावा खनन विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव सासाराम के खनन क्षेत्र करवंदिया पहुंचे। जहां उन्होंने अवैध रूप से हो रहे खनन क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी पंकज दीक्षित रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह वन विभाग के डीएफओ के अलावा खनन क्षेत्र के कई अधिकारी मौजूद रहे। वही जायजा लेने के बाद तीनों प्रधान सचिव ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। लेकिन प्रधान सचिव के द्वारा इन अधिकारियों को क्या दिशा निर्देश दिया गया यह कोई भी अधिकारी कहने से बच रहा है। बरहाल प्रधान सचिव की आने की खबर से पूरे खनन क्षेत्र में पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर दिखाई दे रही थी जाहिर है जब वरीय अधिकारी जायजा लेने पहुंचे तो प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी नाकामी छुपाने में लगी हुई थी.

VO:1 वही इस मामले को लेकर जब रोहतास जिलाधिकारी पंकज दीक्षित से सवाल किया गया तो मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचते रहे. लेकिन उन्होंने कहा कि प्रधान सचिवों के द्वारा खनन क्षेत्र का जायजा लिया गया था। साथ ही सरकार की तरफ से दिए गए निर्देशों को पालन करने की बात कही। आपको बता दें कि जिले में लगातार पत्थर का अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। यह जा प्रधान सचिव के निरीक्षण के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूले रहे जाहिर है इस मामले को लेकर अभी प्रशासन कुछ भी कहने से बच रही।


Conclusion:बहरहाल अब देखना यह होगा कि प्रधान सचिवों के खनन क्षेत्र का जायजा लेने के बाद खनन माफियाओं पर प्रशासन के द्वारा कितना नकेल कसा जाता है। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.