रोहतास: एक तरफ कोरोना को काबू करने में राज्य सरकार और प्रशासन के अधिकारी दिन-रात लगे हैं. लगातार सड़कों पर उतर कर भीड़ ना लगाने की अपील की जा रही है. लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसा लगता है कि लोगों में कोरोना का खौफ ही नहीं है.
ये भी पढ़ें: लालू यादव ने 'दीदी' को दी शुभकामनाएं, ट्वीटर पर लिखा- बाधाओं के बीच ऐतिहासिक जीत की बधाई
दुकानों को किया गया सील
इस क्रम में आज कोविड गाइडलाइंस के नियमों का पालन कराने सड़क पर उतरी जिला प्रशासन की टीम ने शाम 4 बजे के बाद भी खुली दो दुकानों को सील कर दिया है. साथ ही 5 हजार का जुर्माना भी लगाया.
दरअसल, प्रशासन की टीम ने डेहरी के बीएमपी स्थित दो कपड़े की दुकान संतोष वस्त्रालय और बाबू गंज स्थित नूर चिकन शॉप को शाम 4 बजे के बाद भी खुला पाया. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दोनों दुकानों को सील कर दिया है.
ये भी पढ़ें: पटना: कोरोना से मरने वाले शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों के परिजन के लिए AIFEA ने की मुआवजे की मांग
पांच हजार का जुर्माना
इस दौरान पांच हजार का जुर्माना भी लगाया गया. अभियान के दौरान स्टेशन रोड स्थित मछली मंडी और सब्जी की खुली दुकानों को देखकर प्रशासनिक अधिकारी भड़क उठे. साथ ही मछली और सब्जियों को बीच सड़क पर फेंक दिया. अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई को बाध्य होंगे.