रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिस के हत्थे चढा कुख्यात नक्सली राजेश कुमार गुप्ता ने पूर्व में गिरफ्तार भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के केंद्रीय कमेटी सदस्य कोयल संग जोन के प्रभारी सह नक्सली विजय कुमार आर्य का सहयोगी रहा है. साथ ही यह सोन गंगा विंध्याचल जोनल एडहॉक कमेटी को पुनर्जीवित करने हेतु इलाके में प्रयासरत था. रोहतास के एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उक्त कांड में पुलिस के भय से फरार चल रहा कुख्यात नक्सली रोहतास थाना क्षेत्र के कशिश जलप्रपात से पहाड़ के रास्ते भागने की फिराक में है.
ये भी पढ़ें- नारायणपुर में तीन खूंखार नक्सली गिरफ्तार, IED ब्लास्ट में थे शामिल
'सूचना पर कार्रवाई के दौरान विशेष टीम ने रोहतास थाना क्षेत्र के कशिश जलप्रपात के रास्ते पहाड़ पर जाने वाले रास्तों की घेराबंदी कर सील किया. जहां से एसएसबी के सहयोग से कुख्यात नक्सली राजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. हाल के वर्षों में नक्सलियों के विरुद्ध रोहतास पुलिस के ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान नक्सलियों का मंसूबा ध्वस्त हुआ है. वहीं पुलिस की आक्रामक रणनीति से नक्सल गतिविधियों में संलिप्त नक्सलियों और अपराधियों में खौफ व्याप्त है.' - आशीष भारती, रोहतास एसपी
कुख्यात नक्सली गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार रोहतास पुलिस एवं एसएसबी के द्वारा संयुक्त रूप से एरिया डोमिनेशन कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. गिरफ्तारी के भय से यह कुख्यात नक्सली भागा फिर रहा था. उक्त कुख्यात नक्सली मुख्य रूप से नक्सल पार्टी के प्रचार-प्रसार, आतंकवादी कार्यों के लिए निधि जुटाने, नक्सली घटना को अंजाम देने एवं पुलिस के विरुद्ध सूचना संकलन करने, लेवी वसूलने तथा सोन गंगा विंध्याचल जोनल एडहॉक कमेटी को पूर्ण जीवित करने हेतु नए सदस्यों की भर्ती, कई वर्षों से नक्सल गतिविधियों में शामिल रह कर नक्सली घटनाओं को अंजाम देता था.